बलौदा बाजार

एक-दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाई
12-Apr-2024 2:42 PM
एक-दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाई

भाटापारा, 12 अप्रैल। रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन (चांद के हिसाब से कभी 29 दिन) तक बिना कुछ खाए पिए रोजा रखते हैं, जिसके बाद 10वें महीने शव्वाल की चांद देखने के बाद ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। इस ईद को लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं। ईद उल-फितर (ईद) का त्योहार खुलूस और अकीदत से मनाया गया। हजारों अकीदतमंदों ने गुरुवार की सुबह शहर की मस्जिदों,और ईदगाहों में नमाज पढ़ी गयी और अल्लाह ताला से मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।  नमाज के बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम बस्तियों में दिनभर मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news