बलौदा बाजार

विहिप, बजरंगदल, दुर्गावाहिनी ने मनाया हिन्दू नववर्ष
12-Apr-2024 9:03 PM
विहिप, बजरंगदल, दुर्गावाहिनी ने मनाया हिन्दू नववर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 अप्रैल। जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड, खंड एवं गांवों में विश्व हिन्दू परिषद,  बजरंग दल,  मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के सदस्यों ने मंदिरों, चौक-चौराहों में माँ दुर्गा के साथ भारत माता की आरती, भजन कीर्तन , प्रसाद वितरण, शोभायात्रा निकालकर चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2081’ का स्वागत किया, जिसमें बड़ी संख्या में जिला कार्यकारिणी के साथ सभी प्रखंडों, खंडों एवं ग्रामों के सदस्यों के अलावा आमजन भी सम्मिलित हुए।

 विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि चैत्र नवरात्र व हिंदू नववर्ष के प्रारम्भ दिवस से लेकर श्रीराम नवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव तक लगातार 15 दिनों विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं से  रामोत्सव के रूप में मनाए जाने का आह्वान किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के भिन्न-भिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन सर्व हिन्दू समाज, हिन्दू संगठनों  के साथ सामूहिक रूप से किया जाना है, जहां भी संगठन का कार्य है, वहां कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन किए जा रहे हैं या आयोजनों में भागीदारी निभाई जा रही है।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दू समाज को एकजुट करना एवं अपनी संस्कृति संस्कारों मान्यताओं परंपराओं एवं धार्मिक सामाजिक दायित्वों के प्रति आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना है, जिससे कल फिर कोई विधर्मी हमें तोडऩे और गुलाम बनाने का कुप्रयास न कर सके एवं हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र होने के साथ हमारे ज्ञान व शक्ति का केंद्र भी हैं, इन्हें संरक्षित सुरक्षित और विकसित करना हमारा परम कर्तव्य है। संगठन के सदस्यों को सभी अनुष्ठान मंदिरों को केंद्र में रखकर ही आयोजित करना है।

 इसके साथ ही विहिप जिला अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को ध्यान में रखकर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना एवं गांव-गांव में इसके लिए प्रयास कर राष्ट्रहित में अहम भूमिका निभाना प्रत्येक कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news