बलौदा बाजार

सेक्स रैकेट के फरार आरोपियों के फुटेज तक नहीं मिले
13-Apr-2024 2:57 PM
सेक्स रैकेट के फरार आरोपियों के फुटेज तक नहीं मिले

सीसीटीवी कैमरों की कमी से भागना हो गया आसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के अंदर 2 साल पहले चौक चौराहों पर 69 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वे शहर की सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं। नागरिकों की सुरक्षा से जुड़े मामले व संवेदनशील माने जाने वाले चुनावी दौरे में हो रही इस अनदेखी के कारण लाखों रुपए की बजट से लगवाई बाकी कैमरों की उपयोगिता पर भी सवालिया निशान लग रह है। ये हाल तब है जब सामने लोकसभा चुनाव है, इसमें सुरक्षा को लेकर प्रशासन के साथ ही पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।

हाल ही में सेक्स रैकेट द्वारा धनवान लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे लाखों की अवैध वस्तुओं का मामला सामने आया इस मामले में चार आरोपी को पकड़े गए। बाकी की पुलिस को  फुटेज तक नहीं मिली, इसकी पुष्टि विभागीय कर्मचारियों ने भी की है, यह सब पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण हो रहा है।

करीब दो माह पहले आधी रात को अंबेडकर चौक पर एक अज्ञात वाहन ने चौक पर लगे सिग्नल सिस्टम को ही धराशाही कर इसमें लगे कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। आरोपी को मशक्कत के बाद पकड़ा गया।

इसी चौक पर एक वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। क्योंकि इस चौक के आगे कैमरे नहीं लगे हैं। इसलिए दुर्घटना के दोषियों का पुलिस पता नहीं लगा पाती।

भैंस पसरा में एक भी कैमरा नहीं

अपराधिक गतिविधियों का प्रमुख अड्डा भैंस पसरा माना जाता है। मगर यहां कहीं एक भी कैमरा नहीं है।

जिन स्थानों पर लगे हैं उनके आगे भी है आबादी

शहर में प्रवेश करने वाले जो चार एप्रोच रोड है, उसमें अंबेडकर चौक पुराना बस स्टैंड ईदगाह चौक भाटापारा रोड में छुईहा के बाद कैमरे की नहीं है, जबकि पहले 2 साल में इन सभी जगह के काफी आगे तक शहर का विस्तार हो चुका है और बड़ी-बड़ी कॉलोनी बस चुकी है।

चारों बाईपास पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत

शहर के चारों बाईपास अंतिम छोर पर है यही से शहर के अंदर लोग प्रवेश करते हैं या इन्हीं रास्तों से अन्य शहरों की ओर जाती हैं। सुरक्षा की पुष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण स्थान है मगर इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की नजर ही नहीं पहुंचती। अंबेडकर चौक के बाद लवन रोड पर पूर्व दिशा की ओर पढऩे वाले लवन बाईपास व अंबेडकर चौक के बाद पूर्व दिशा की ही ओर सकरी बाईपास भाटापारा रोड में पढऩे वाले कुकरदी बाईपास रिसदा रोड में कोकड़ी बाईपास के पास जरूरी है।

कई क्षेत्र की गतिविधियों की नहीं मिलती जानकारी

सर्विलांस ऑफिस में कैमरों पर नजर रखने वाले कर्मचारी भी इस बात को भी महसूस कर रहे हैं कि कैमरों की वर्तमान संख्या आवश्यकता से आधी है। शहर में कम से कम 140 कैमरों की आवश्यकता है। महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानो में कैमरे नहीं लगे होने के कारण शहर के कई हिस्सों में होने वाली गतिविधियों की पल-पल जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में शहर में होने वाली वारदातों हादसों घटनाओं की विवेचना करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैमरे लगाने चाहिए।

मामले की समीक्षा कर रहे कर कदम उठाए जाएंगे- एसपी

इस मामले में एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण मामले की समीक्षा कर जल्द ही ऐह्तियातन कदम उठाए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news