बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ में भी बरसे भगवान झूलेलाल की कृपा, चेट्री चंड्र समारोह में शामिल हुए शिवरतन
13-Apr-2024 3:13 PM
छत्तीसगढ़ में भी बरसे भगवान झूलेलाल की कृपा, चेट्री चंड्र समारोह में शामिल हुए शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 13 अप्रैल। सिंधी समाज भाटापारा द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर चेट्री चंड्र महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  संत कंवर राम चौक भाटापारा में समाज द्वारा निकले जुलुश में सम्मिलित उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने उपस्थित सिंधी समाज के लोगों को चेट्री चंड्र , चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी एवं शुभकामनाएँ दी।

अपनी प्रार्थना में शिवरतन शर्मा ने कहा कि भगवान झूलेलाल अर्थात हमारे जल देवता वरुण की कृपा से उपासक सिंधी समाज समृद्ध है, बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी दे रहा है। भगवान झूलेलाल की कृपा, छत्तीसगढ़ पर बरसती रहे यही हमारी कामना है।

उन्होंने कहा कि चेट्री चंड्र समारोह में संगीतमय विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं, जिसके कारण युवा पीढ़ी भी बढ़-चढक़र इन कार्यक्रमों में भाग लेती है। यह जरूरी है कि हम अपनी धर्म संस्कृति और संप्रदाय के प्रति सजग रहें और आने वाली पीढ़ी को भी इनमें से अलौकिक और पारंपरिक किरदारों की सीख दें।

उक्त अवसर पर इंदरलाल थारानी, अनिल रोचलानी, राकेश मंधान, रूपचंद थारानी, रेहन्दा मल ग्रेहांणी, कमलेश कुकरेजा, धनेश माधवानी, रंजीत दवानी, धीरज निहलानी, दरवेश थारानी, सतीश तलरेजा, गुरमुख गंगवानी, कैलाश बलानी, नंदलाल हबलानी, हरीश निहलानी, राजेश थारानी, नंदलाल गिदवानी, चंद्रपाल बागवानी, कल्लू सचदेव, चेतन पंजवानी, सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news