बस्तर

नारायणपुर में मुठभेड़, मारे गए 10 नक्सलियों में से 8 की पहचान
02-May-2024 3:11 PM
नारायणपुर में मुठभेड़, मारे गए 10 नक्सलियों में से 8 की पहचान

 जोगन्ना, विनय व सुष्मिता, मूलत: तेलंगाना के नक्सल कैडर्स गए मारे

संगीता गढ़चिरौली महाराष्ट्र की शिनाख्तगी जोगन्ना की पत्नी के रूप में हुई है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 मई। मंगलवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके बाद सभी के शव को पहचान के लिए मुख्यालय लाया गया, जहाँ पुलिस ने मारे गए 10 नक्सलियों में 8 नक्सलियों की पहचान करते हुए उनके फ़ोटो को भी जारी कर दिया।

ज्ञात हो कि 29 अप्रैल को पुलिस ने माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टेकमेटा, काकुर की ओर माड़ डिवीजऩ और उत्तर गढ़चिरौली डिवीजऩ के बड़े नक्सलियों की सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम रात्रि में नारायणपुर जिले से डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर व एसटीएफ की संयुक्त बल तथा जिला कांकेर कैम्प मरबेड़ा से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त बल ग्राम टेकमेटा, काकुर की ओर भेजी गई।

 30 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे पुलिस पार्टी सर्चिंग गश्त करते ग्राम टेकमेटा के जंगल में पहुंची थी,तभी पूर्व से जंगल में घात लगाये बैठे नक्सली के द्वारा खुद को घिरता देखकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे।

पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की बात कही, लेकिन नक्सलियों के द्वारा अनसुना करते हुए फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी के द्वारा भी फायरिंग की गई।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ करीब रूक-रूक कर 16  घण्टे तक चली। फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस पार्टी के द्वारा घटना स्थल से 3 महिला एवं 7 वर्दीधारी पुरूष नक्सली के शव एवं शव के पास से एक एके-47, एक इंसास,  दो 303 रायफल, एक 315 रायफल, एक 12बोर बंदूक एवं 4 भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुए।

 इस अभियान में पुलिस ने महाराष्ट्र ,तेलंगाना और बस्तर के 1 एसजेडसीएम ,2 डिवीसीएम  1 एसीएम  नक्सली  कमांडर्स सहित 10 इनामी नक्सली मारे, जिनमें मुख्य रूप से एसजेडसीएम जोगन्ना ,जिस पर 196 आपराधिक मामले दर्ज हैं ,मलेश कमांडर कंपनी  नंबर 10 जिस पर 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा डिवीसीएम विनय जिस पर 8 आपराधिक मामले गढ़चिरौली जिले में दर्ज हैं की पुष्टि की गई।

ऑपरेशन में नक्सली ठिकानों पर से महत्वपूर्ण सामग्री डंप बरामद किया गया, जिसमें विस्फोटक सामग्री, आईईडी, प्रेशर कुकर, कोडेक्स तार, कंप्यूटर, प्रिंटर, उपग्रह संचार उपकरण, जेसीबी खुदाई मशीनें, दैनिक घरेलू सामान, नक्सली साहित्य, सौर प्लेटें और बर्तन आदि बरामद किए गए।

बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई नक्सली संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा विगत दिनों में बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में अब तक कुल 91 माओवादियों के शव सहित अत्याधुनिक हथियार एलएमजी-02, एके 47-04, एसएलआर-01, इंसास-03, 303 रायफल-04, 9 एमएम पिस्टल-4 एवं बहुतायत संख्या में अन्य आर्म्स एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है, इसके अतिरिक्त 205 नक्सली को गिरफ्तार तथा 231 नक्सली द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news