बस्तर

परीक्षा से घबराएं नहीं,एक लक्ष्य के साथ तैयारी को अंतिम रूप दें
02-May-2024 8:47 PM
परीक्षा से घबराएं नहीं,एक लक्ष्य के साथ तैयारी को अंतिम रूप दें

जगदलपुर, 2 मई।  कलेक्टर विजय दयाराम के. ने एनईईटी की तैयारी कर रहे बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र परीक्षा से घबराएं नहीं, अपितु एक लक्ष्य के साथ तैयारी को अंतिम रूप दें। 

उन्होंने कहा कि एनईईटी की तैयारी कर रहे बच्चे सभी चिकित्सक बने और बस्तरवासियों का इलाज करने का अवसर मिले इसी भावना को अपना ध्येय रखें। इसके लिए मेहनत खुद को करनी है, अनुशासित होकर नियमित पढ़ाई और रिवीजन, लगातार मॉक टेस्ट देने पर फोकस करें। उक्त बातें कलेक्टर ने धरमपुरा स्थित ज्ञानगुड़ी एनईईटी परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा संचालित क्रेश कोर्स  के विद्यार्थियों से कही।

इस दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि अपनी मेहनत और अनुशासन के साथ तैयारी के दम पर कोई भी परीक्षा पास की जा सकती है। सफलता के लिए सतत प्रयास जरूरी है। यदि असफल भी हो तो निराश ना हो, असफलता आपको सही दिशा में तैयारी करने के लिए प्रेरित करती है।

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा एनईईटी परीक्षा के लिए एक माह का क्रेश कोर्स करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा भी लिया गया, जिसमें 140 बच्चों का चयन किया गया है। इसमें बस्तर जिले के अलावा अन्य नजदीकी जिलों से भी बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news