गरियाबंद

जय श्रीराम, हनुमान के जयकारों से गूंजा शहर, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
24-Apr-2024 1:50 PM
जय श्रीराम, हनुमान के जयकारों से गूंजा शहर, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। नगर सहित अंचल में मंगलवार 23 अप्रैल को श्रीराम भक्त हनुमान जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई है। जन्मोत्सव को लेकर सुबह से रात तक सभी हनुमान मंदिरों में पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम होते रहा। जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन हुआ।

हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। शहर के बस स्टैण्ड स्थिति शर्मा भोजनालय में हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। वैसे हनुमान जयंती को लेकर सर्व हिन्दू समाज, बजरंग दल के अलावा बड़ी संख्या में भक्तों ने तैयारी पहले की कर ली थी।

जन्मोत्सव को लेकर पूरे शहर को सजाया गया है। ध्वज, तोरण, पताकों के साथ चारों तरफ भगवा रंग में नजर आ रहा है। जयंती अवसर पर हवन अनुष्ठान, झंडारोहण, आरती, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भंडारे के पूर्व सभी जगह हुआ जिसमें लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बजरंगबली के प्रति अपनी आस्था जाहिर की।

जन्मोत्सव के अवसर पर बजरंग दल व सर्व हिन्दु समाज द्वारा मंगलवार शाम को विशाल शोभायात्रा श्री नरसिंगनाथ अखाड़ा शीतलापारा से निकाली गई। शोभायात्रा निकालने के पूर्व सुबह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और मंदिर पहुंचने वाले तमाम हनुमान भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। शाम को श्रीनरसिंगनाथ मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकली यह शोभायात्रा शीतला पारा होते हुए काली मंदिर, सुभाष चौक, शिव चौक, कुम्हार पारा, सदर मार्ग, चांदी चौक, नेहरू गार्डन, महावीर चौक, पंजवानी चौक, लाल चौक, कृषि उपज मंडी, गंज मार्ग से होते हुए वापस नरसिंगनाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बजरंग दल सहित शहर के युवाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया।

भगवामय हुआ पूरा शहर

शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। सभी वर्ग के लोगों ने ठंडा पानी और शर्बत की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। पूरा शहर भगवा रंग के तोरन-पताकों, ध्वज से सजा हुआ था जो काफी आकर्षक दिखाई दे रहा था। शोभायात्रा में मुकुंद मेश्राम, गुलाब राव, नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, भूपेन्द्र सोनी, राजू रजक, सुमीत सोनी, कुणाल मिश्रा, राजेश गिलहरे, अनुज राजपूत, रामकरण साहू सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त व शहर के युवा शामिल थे। शोभायात्रा का विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।

हनुमान मंदिरों में हुए अनुष्ठान

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सुबह से लेकर देर रात तक नवापारा और राजिम दोनों ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। कथा, हवन, अनुष्ठान, अभिषेक, रामायण, महाआरती व सुंदरकांड का पाठ चलता रहा। शहर के लगभग सभी हनुमान जी के मंदिरों को विशेष तौर पर रंग-रोगन, तोरण-पताका, झालर, गुब्बारों और फूलमाला से सजाया गया था। हनुमान जी की प्रतिमा में सिंदूर का चोला चढ़ा कर विशेष श्रृंगार किया गया। समूचा शहर केसरिया ध्वज से लहराता हुआ नजर आया है। मंदिरों में हनुमान जी के भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर पूजा में शामिल हुए। विशेष रूप से बस स्टैण्ड स्थित शर्मा भोजनालय के सार्वजनिक हनुमान मंदिर में संकटमोचन सुंदरकांड समिति द्वारा अभिषेक, चोला वंदन, श्रृंगार, पूजा-अर्चना और महाआरती पं. कन्हैया तिवारी के मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। हवन-पूजन व सुंदरकांड पाठ सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चला। भोग के बाद सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसादी वितरण किया गया।

इस दौरान भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में बनी रही। शाम 5 बजे तक हनुमान चालीसा-सुंदरकांड का पाठ सस्वर संगीतमय चलता रहा। पूरा दिन भजन-कीर्तन से सराबोर रहा। मंदिर परिसर की सजावट यहां देखते ही बन रही थी। इसी तरह मैडम चौक स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा-पाठ का आयोजन कर प्रसादी वितरण किया गया। छांटा रोड, काली मंदिर के समीप, इंदिरा मार्केट, कृषि ऊपज मंडी, लटर्रा पारा, कुम्हार पारा, सुभाष चौक, रेल्वे क्रासिंग स्टेशन पारा सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना करते हुए दिखी। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में बूंदी, जलेबी, पपीता, अंगूर, शरबत आदि का वितरण किया जाता रहा।

हनुमान जी का हुआ विशेष श्रृंगार

राधाकृष्ण मंदिर स्थित हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार मेवा-मिष्ठान एवं मोतियों से किया गया। सुबह जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के बाद ध्वजा चढ़ाई गई। इसके साथ ही श्री सालासार सुंदरकांड जनकल्याण समिति द्वारा चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड का पाठ संगीत के साथ किया गया। समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भारी भीड़ के साथ अनवरत पाठ के द्वारा हनुमान भक्ति का ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु नतमस्तक हो गए। दोपहर भण्डारा सजाया गया। समिति की सदस्य बालिकाओं ने सभी को आग्रह पूर्वक भोजन प्रसादी का वितरण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news