गरियाबंद

जनता मोदी के विकास पर वोट करेगी-डिप्टी सीएम साव
24-Apr-2024 7:43 PM
जनता मोदी के विकास पर वोट करेगी-डिप्टी सीएम साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 अप्रैल।
प्रदेश के तीन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए 24 अप्रैल की शाम को चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया। इससे पहले बुधवार सुबह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव  चुनावी दौरे पर राजिम पहुंचे। उनके साथ राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर,मंडल अध्यक्ष कमल सिंहा,महेश यादव मौजूद थे। 

इस दौरान राजिम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री साव ने कहा कि महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के साथ सभी का विश्वास बीजेपी के प्रति हैं। जनता मोदी की विकास पर वोट करेगी। विधानसभा चुनाव में किए गए सभी प्रमुख वादों को पूरा कर चुकी है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट की व्यवस्था कर लिए हैं जो चुनाव के बाद सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। पिछले दो साल का बकाया बोनस राशि, किसानों को दिया गया। किसानों की धान को भी घोषणा के अनुरूप बढ़े हुए समर्थन मूल्य पर खरीदी किए गए। इस प्रकार सभी वादा छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी एक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। 

श्री साव ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था एक पायदान भी नहीं बढ़ाया। 11वें स्थान पर ही था, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पिछले 10 सालों में 6वे स्थान पर लेकर आए और अब आने वाले 5 सालों में तीसरे स्थान पर आने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आज हम बड़े निर्यातक के रूप में दुनिया के सामने आए तो देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है जो कि नरेंद्र मोदी जी के योजनाओं का परिणाम है कि देश का चौतरफा विकास हो रहा है और एक बड़ा विजन लेकर 2047 में भारत विकसित भारत के रूप में दुनिया के सामने उभर कर आए ये तैयारी के साथ भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। नरेंद्र मोदी जी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और जो जनता के सपनों के भारत का निर्माण सबका साथ सबका विकास इस मूल मंत्र को लेकर मोदी जी देश को आगे बढऩा चाहते हैं। 

श्री साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पर यह इंडिया गठबंधन और विपक्ष के दल जिस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं, उस पर चिंतन की आवश्यकता है और इसलिए आज जो देश के अंदर वातावरण बना है। देशवासियों को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है। आज सभी तरफ बच्चा बच्चा के जुबां पर है कि इस मोदी सरकार 400 पार।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news