बिलासपुर

फर्जी वीडियो फैलाने की धमकी देकर 2 लाख वसूली की कोशिश, एफआईआर
29-Apr-2024 1:28 PM
फर्जी वीडियो फैलाने की धमकी देकर 2 लाख वसूली की कोशिश, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 अप्रैल।
फर्जी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले एक न्यूज पोर्टल चलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार आरोपी विकास रोहरा ने कुछ माह पहले कारोबारी प्रकाश ग्वालानी, विनीता भागवानी और अजय भीमनानी का एक वीडियो बनाया था। इसमें उसने कई काट छांट कर दिए और इसे वायरल करने की धमकी देता रहता था। बीते 10 अप्रैल को चेट्रीचंड उत्सव के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान गोलबाजार में आरोपी विकास रोहरा ने प्रार्थी गोवर्धन मोटवानी से कैमरे के सामने बाइट देने के लिए कहा। 

प्रार्थी को एडिटेड वीडियो के वायरल करने की धमकी के बारे में पता था, उन्होंने आरोपी को कैमरे के सामने कोई भी बात करने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसे तुम जमीन-खरीदी बिक्री का काम करते हो। तुम्हारे खिलाफ भी वीडियो बनाकर बदनाम कर दूंगा। बदनामी से बचना है तो दो लाख रुपये दो। शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news