दुर्ग

खरीफ सीजन के लिए अब तक 6334 टन खाद बिकी
07-May-2024 4:23 PM
खरीफ सीजन के लिए अब तक 6334 टन खाद बिकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मई।
जिले में आगामी खरीफ सीजन के लिए अब तक 6334 टन खाद का विक्रय किया जा चुका है। वहीं 7556 टन खाद विपणन संघ व कंपनी खाते में शेष है जबकि गत वर्ष कुल 34 हजार 349 टन खाद का विक्रय हुआ था।

जानकारी के वर्तमान में उपलब्ध खाद में 6808.300 जिला विपणन संघ खाता एवं  747.700 टन कंपनी खाता में है। इनमें 2940.300 नीम यूरिया, 6.750 यूरिया सादा, 533.900 सुपर फास्फेट पाउडर, 1011 सुपर फास्फेट दानेदार, 5 जिंकेटेड सुपर, 1217.650 डीएपी, 887.100 पोटाश शामिल है। इसके अलावा 52.550 डीएपी 16:44, 20:20:0 एवं 20:20:0:13 खाद 901 टन उपलब्ध है।

अप्रैल से अब तक नीम यूरिया 2562, सुपर फास्फेट पाउडर 498, सुपर फास्फेट दानेदार 594, जिकेटेड सुपर 5, डीएपी 2183 एवं पोटाश 480 टन का विक्रय हो चुका है। सबसे ज्यादा जिला विपणन संघ के संग्रहण केन्द्र से विभिन्न प्रकार 1790.500 टन खाद का विक्रय हो चुका है। इसी प्रकार पाटन 1658.500, सेलूद 1226.500, दुर्ग 784.885 एवं धमधा संग्रहण केन्द्र से 570.500 टन खाद का विक्रय किया गया है। वहीं विभिन्न प्रकार के 966.650 टन खाद अविक्रय एवं अमानक होने की वजह से आन लाइन माड्यूल में प्रदर्शित नहीं हो रहा है इसलिए अंतर दर्शित है। इनमें सबसे ज्यादा 699.550 टन 20:20:0 एवं 199.150 टन 20.20.0.13 खाद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news