दुर्ग

मतदान कर्मियों को करना पड़ा अव्यवस्था का सामना
07-May-2024 4:24 PM
मतदान कर्मियों को करना पड़ा अव्यवस्था का सामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मई।
लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मानस भवन एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग) से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। 

कई जगहों पर मतदान केन्द्र पहुंचते ही मतदान कर्मियों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा बहुत से मतदान केन्द्रों में गंदगी का आलम देख कर्मचारियों के होश उड़ गए  मतदान केन्द्र में तैनात मतदान कर्मियों नहाने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है

दुर्ग शहर अंतर्गत सांई मंदिर के सामने स्थित स्कूल में बनाए मतदान केन्द्र क्रमांक 159,160,161,162,163 एवं 164 में सभी मतदान दल कर्मी महिलाएं एवं यहां तैनात सुरक्षा बल के जवान ठहरे हुए है परिसर पुरुष एवं महिला शौचालय आजू बाजू में यहां शौचालय में भारी गंदगी जिसकी सफाई करने की बजाय सिर्फ ब्लीचिंग पाउडर छिडक़ दिया गया पानी स्टोर करने एक मात्र छोटा गंदा प्लास्टिक ड्रम है जिसमें भरा पानी से नहाना मुश्किल है। महिला कर्मचारी ऐसी स्थिति में सुबह मतदान शुरू होने के पहले कैसे शौच के लिए जाएंगे इसकी उन्हें चिंता सता रही है वहीं 41 डिग्री तापमान पर बिना नहाए कैसे ड्यूटी करेंगे इसे लेकर भी परेशान नजर आई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news