बीजापुर

कई बार गुल हो रही बिजली, कई वार्डों में लो वोल्टेज की समस्या
07-May-2024 9:43 PM
कई बार गुल हो रही बिजली, कई वार्डों  में लो वोल्टेज की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 7 मई।
चिलचिलाती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं मिलने से परेशान होना पड़ रहा है।

इन दिनों कई बार बिजली कट रही है। लाइन जाते ही लोगों को गर्मी से परेशानी बढ़ जाती है। गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर का सहारा लेते हैं, लेकिन लाइन कटते ही ये उपकरण बंद हो जाते हैं। यह समस्या नगर पंचायत सहित गोल्लागुडा, गुल्लापेटा, तिमेड़ भट्टपल्ली व अन्य गांवों की है। हर दिन बिजली की समस्या रहती है।

कई गांवों मे तो सप्ताह भर बिजली गुल हो जाती है। दो दिन पहले तिमेड़ में तीन दिन तक बिजली गुल रही। भाजपा जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद नया ट्रांसफर लगाकर बिजली बहाल की गई है। ज्यादा तकलीफ बच्चे और बुजुर्गों को हो रही है। 

गर्मी के मारे छोटे बच्चे सो नहीं रहे हैं और हाई ब्लडप्रेशर वाले बुजुर्ग पसीने से लथपथ हो रहे हैं। महिलाएं किचन में खाना पकाते हुए खुद भी गर्मी के मारे पक रही हैं, लेकिन इस ओर संबंधित अधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। लोग अपनी भड़ास सोशल मीडिया के जरिये निकाल रहे हंै। 

 दो दिन पहले यहां का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया था। मंगलवार को हल्की बारिश और हवाएं चली हैं, इससे कुछ हद तक राहत मिली है।  व्यापारी गुज्जा मुरली ने कहा कि इन दिनों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है। वार्ड क्र 12में लो वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि प्रत्येक माह बिजली बिल जमा हो रहा है।

योगेश गुज्जा ने कहा है कि बिजली सही ढंग से नही मिलने से व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति सही तरीके से हो,ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सकें। 

सुनील गुरला जनपद सदस्य ने कहा कि बिजली की आंख-मिचौली चल रही है। गोल्लगुड़ा में लोग बहुत परेशान रहते है, विभाग के अधिकारी फोन करने पर जवाब देना उचित नहीं समझते है। बिजली नहीं रहने से विद्युत से चलने वाले उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह जाते हैं। सरकार 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने की बात कहती है।

जेई युवराज सोनी ने बताया कि तिमेड़ फीडर में फाल्ट आने से बाकी जगह भी बिजली बंद हो जा रही है, 33 केवी लाइन भी बंद हो जा रहा है, इसको सुधारने का काम कर रहे हैं। जगदलपुर एसटीईएम टीम को इसकी जानकारी दी गई है। जल्द इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news