बीजापुर

कोत्तूर गांव में किसी भी तरह की महामारी नहीं-सीएमएचओ
24-Apr-2024 10:30 PM
 कोत्तूर गांव में किसी भी तरह की महामारी नहीं-सीएमएचओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ. बीआर पुजारी ने बीते दिनों कोत्तुर में दो लोगों की अज्ञात बीमारी से हुई मौत की खबर के संबंध में बताया कि तारलागुड़ा कोत्तुर में किसी भी प्रकार की महामारी नहीं फैली है।

दो लोगों की मौत के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्षीय एक महिला जिसे बुखार, खांसी और पेट में दर्द की शिकायत थी, वह 01 मार्च 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तारलागुड़ा में भर्ती हुई थी। जिसे प्राथमिक उपचार उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम रिफर कर दिया गया था, आशानुरूप स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए 4 मार्च 2024 को जिला चिकित्सालय बीजापुर में भर्ती किया गया था, फेफड़ों में इन्फेक्शन एवं खून की कमी से ग्रसित होने के कारण संबंधित को एक यूनिट खून चढ़ाया गया था, स्वास्थ्य में सुधार होने पर उनके द्वारा निवेदन किये जाने पर दिनांक 08 मार्च 2024 उसे जिला चिकित्सालय बीजापुर से डिस्चार्ज किया गया था।

15 मार्च 2024 को पुन: उक्त महिला का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजनों के द्वारा उसे महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल वारंगल तेलंगाना में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 16 मार्च को उसकी मृत्यु हुई। महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल वारंगल से प्राप्त रिपोर्ट उनुसार उसे फेफड़ों में इन्फेक्शन एवं खून की कमी तथा जन्मजात बीमारी ऑटो इम्यून डिसीजसले रह्यूमटीएल ऑर्थरिटीज  से ग्रसित थी एवं गले में कैंसर की संभावना भी व्यक्त की गई थी।

वहीं एक अन्य व्यक्ति जो तारलागुड़ा में अकेला ही रहता था और अक्सर ड्रिंक किया करता था और वह मिर्गी बीमारी से ग्रसित था। जिसकी 15 अप्रैल 2024 को स्वयं के घर में ही मृत्यु होने की जानकारी मिली है।

ज्ञात हो कि विगत 1 माह से ग्राम कोत्तूर तारलागुड़ा में अज्ञात बीमारी फैलने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके उपरांत स्वयं सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी भोपालपटनम के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को उक्त ग्राम एवं अस्पताल का भ्रमण किया गया एवं उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात दिनांक 18 अप्रैल 2024 को खण्ड चिकित्सा अधिकारी भोपालपटनम के देखरेख में सम्पूर्ण कोत्तूर तारलागुड़ा गांव के समस्त घरों का सर्वे किया गया, जिसमें बीमार व्यक्तियों का मलेरिया/डेंगू जांच हेतु सेम्पल लिया गया एवं संभावित मरीजों का उपचार किया गया।

वर्तमान में गांव में मेडीकल टीम द्वारा प्रत्येक घर का भ्रमण किया जा रहा है एवं लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा जांच हेतु पानी का सेम्पल लिया जा रहा है।

कोई भी महामारी की स्थिति नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तारलागुड़ा में चिकित्सा अधिकारी एवं ग्रामीण चिकित्सा सहायक की एक एक पद स्वीकृत है जिसके विरूद्ध में जिला खनिज न्यास निधि से एक चिकित्सा अधिकारी संविदा के पद पर कार्यरत है जो कि तारलागुड़ा में मुख्यालय में निवासकर निरंतर सेवाये दिया जा रहा है, मापदण्डानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तारलागुड़ा पर्याप्त कर्मचारी पदस्थ हैं वर्तमान में किसी प्रकार भय का वातावरण नहीं है एवं स्थिति नियंत्रण में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news