बीजापुर

पड़ोसी राज्य की मंत्री पहुंचीं पटनम, तेलुगू में प्रचार कर लखमा के पक्ष में मांगा वोट
12-Apr-2024 10:44 PM
 पड़ोसी राज्य की मंत्री पहुंचीं पटनम, तेलुगू में प्रचार कर लखमा के पक्ष में मांगा वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 12 अप्रैल। पड़ोसी राज्य तेलंगाना की पंचायत विकास एवं महिला बाल विकास मंत्री दनसारी अनुसुईया (सिताक्का) का एक दिवसीय बीजापुर जिले के भोपालपटनम के गांवों में दौरा रहा। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांंगा।

राज्य का अंतिम छोर होने की वजह से यहां के गांवों में तेलुगु का चलन है। लोग घरों में तेलुगु भाषा बोलते हैं। इस बात को पकडक़र कांग्रेस ने तेलुगू शब्दों से मतदाताओं को रिझाने तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री को प्रचार के मैदान में उतारा।

 आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर सिताक्का बरस पड़ी। उन्होंने आम सभा में कहा कि 400 का नारा लेकर घूम रहे भाजपा के लोगों से पूछना चाहिए कि भाजपा की सरकार गरीब आदिवासियों के लिए क्या की है?

 उन्होंने भाजपा पर एक ही काम को गिनाते हुए कहा है कि राम मंदिर बनाकर घर-घर सिर्फ अक्षत भेजा है, उन्होंने उसके अलावा कोई काम नहीं किया है।

भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि बेरोजगारों को नौकरी दिए है क्या, कालाधन वापस लाए क्या, महंगाई कम हुई क्या, इन सारे सवालों को लेकर केंद्र सरकार को घेरती रही।

मद्देड़ की सभा में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की मनरेगा 100 दिन की मजदूरी योजना को 40 दिन कर दी है। भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। वे गरीबों और आदिवासियों के हित में काम नहीं करती है।

तेलंगाना से आई कांग्रेस सरकार की कैबिनेट मंत्री को सुनने नारोनापल्ली, दम्मूर, व मद्देड़ की सभाओं में ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ था।

बारेगुड़ा रोड से दम्मूर जाने पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री सिताक्का के काफिले को गांधी चौक में पुलिस के जवानों ने घोर नक्सल क्षेत्र होने का हवाला देते हुए नहीं जाने का अनुरोध किया। इस पर विधायक ने रोड पर लगे बैरिकेड हटाकर बारेगुड़ा इलाके के दम्मूर में नुक्कड़ सभा करने निकल गई।

शुक्रवार को भोपालपटनम में तेलंगाना के कांग्रेस की कैबिनेट मंत्री सिताक्का का नरोनपल्ली, दममुर, और मद्देड़ में कार्यक्रम रहा।

इस कार्यक्रम में सुरक्षा कारणों से पुलिस ने मट्टीमरका रोड पर काफि़ले को जाने से मना किया। फिर भी उनकी नहीं सुनते हुए कांगे्रसी वहां जाकर वापस लौट आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news