बीजापुर

2 लाख की सागौन चिरान जब्त जमीन में गाड़ कर रखी गई थी
08-May-2024 10:17 PM
 2 लाख की सागौन चिरान जब्त जमीन में गाड़ कर रखी गई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 मई। सामान्य वनमंडल के गंगालूर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदेड़ा से वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जमीन में गाड़ कर रखी गई दो लाख रुपये के सागौन चिरान को जब्त किया।

बीजापुर सामान्य वनमंडल के एसडीओ देवेंद्र गौड़ ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंगालूर परिक्षेत्र के पदेड़ा गांव में इमारती लकड़ी सागौन के चिरान बड़ी मात्रा में रखे हुए हैं। सूचना के बाद वन अमले ने ग्राम पदेड़ा में कैलाश दुर्गम के घर में जमीन में गाडक़र रखा सागौन फारा 149 नग, 1.820 घनमीटर, 59 नग चौखट कड़ी 0.810 घनमीटर, बगली 41 नग 0.227घनमीटर व ल_ा 6 नग 0.191 सागौन घनमीटर कुल 255 नग तथा 3.048 घनमीटर लकड़ी पकड़ा गया। इसका बाजार मूल्य 2 लाख 8 रुपये है।

एसडीओ देवेंद्र गौड़ ने आगे बताया कि पकड़ी गई लकड़ी को जप्त कर पीओआर प्रकरण क्रमांक 19122/02 द्वारा पंजीबद्ध कर जब्त काष्ठ को बीजापुर डिपो में लाया गया हैं। आगे की जांच चल रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news