बीजापुर

पारा 44 डिग्री पार, दोपहर में गर्म हवाएं, सडक़ें सूनी
05-May-2024 9:25 PM
पारा 44 डिग्री पार, दोपहर में गर्म हवाएं, सडक़ें सूनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम, 5 मई।
तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है।

चिलचिलाती धूप बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ों ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। सुबह के सूरज निकलते ही हालत बिगडऩे लगे हंै। फिलहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही है।
 
सुबह सुरज के साथ पारा 36 से 37 डिग्री के बीच दिखाई पड़ रहा है, 10 बजे से पारा चढऩे लगता है दोपहर आते आते 44 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। फिर पांच बजे के बाद ही थोड़ी बहुत राहत नजर आ रही है। 

दोपहर में गर्म हवाएं चलने लगी है। लोग कोल्डड्रिंक, लस्सी, गन्ने का रस का सेवन कर रहे हंै। मार्केट में भीड़ भी कम हो गई है। साप्ताहिक बाजार रविवार को भी आसपास के लोग बाजार में कम दिखाई दिए। ग्रामीण राशन सब्जी सामान लेने नहीं आए, वहीं भीषण गर्मी ने पशु पक्षियों को भी व्याकुल कर दिया है। 

घरों में दुबके लोग 
गर्मी से हलाकान लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं। शाम ढलने के बाद ही लोगों की चहल पहल नजर आती है। ऐसा मानना है कि इस साल गर्मी कुछ ज्यादा ही लग रही है। सूरज का तापमान बढऩे लगा है।

रविवार शाम को चली तेज हवाएं
इतने दिनों से तेज धूप के बाद रविवार शाम को तेज हवाएं चली हैं, लेकिन इसका गर्मी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि बारिश भी हो सकती है, लेकिन बारिश नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news