बीजापुर

जिले में आदिवासियों की फर्जी तरीके से गिरफ्तारी पर अंकुश लगाई जाए - तेलामी
26-Apr-2024 3:01 PM
जिले में आदिवासियों की फर्जी तरीके से गिरफ्तारी पर अंकुश लगाई जाए - तेलामी

सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों के प्रेशर बम से वनोपज संग्रहण में लगे ग्रामीणों की मौत की निंदा की

बीजापुर, 26 अप्रैल। जिले में चल रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के नाम पर फर्जी गिरफ्तारियों की निंदा करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गू राम तेलामी ने कहा है कि समाज को लगातार यह शिकायतें मिल रही हंै कि ग्रामीण इलाके से घर, बाजार-हाट, मेला- मंडई और जंगल से लोगों को पकड़ कर उन्हें माओवादी बता कर दस से पंद्रह दिनों तक गैरकानूनी तरीके से पूछताछ के नाम पर अज्ञात स्थानों में रखा जा रहा है। आश्रम छात्रावास से घर लौटे छात्रों को घरों से लाकर उन्हें माओवादी बताया जा रहा है, जो कि चिंताजनक है। यहां तक की आश्रम छात्रावास के रसोइया सहित उचित मूल्य दुकान में काम करने वालों को भी ईनामी नक्सली बताया जा रहा है। 

जग्गूराम तेलामी ने बताया कि 25 अप्रैल को गोंडवाना भवन में सर्व आदिवासी समाज की बैठक में नक्सल उन्मूलन के नाम पर बेकसूर लोगों की गिरफ्तारी और यूएपीए जैसे मामलों में उन्हें जेल भेजने, गैरकानूनी तरीके से 10 से 15 दिनों तक पूछताछ के नाम पर अज्ञात स्थानों में रखे जाने तथा माओवादियों द्वारा ग्रामीण इलाके के जमीनों में प्रेशर आईईडी लगाए जाने से वनोपज संग्रहण में जुटे ग्रामीणों की मौत की घटनाओं की निंदा करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की गई है।

आदिवासी समाज प्रमुख ने कहा कि आगामी 28 अप्रैल दिन रविवार को गोंडवाना भवन में जिले के वार्ड पंच, पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष, आरक्षित वर्ग के सभी अधिकारी कर्मचारियों और सर्व समाज की बैठक आहुत की गई है। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा कर चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news