बीजापुर

आंगनबाड़ी में शिक्षक देंगे खेल-खेल में शिक्षा
05-May-2024 2:53 PM
आंगनबाड़ी में शिक्षक देंगे  खेल-खेल में शिक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 5 मई।
आंगनबाड़ी में शिक्षक तीन से पांच साल के बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाई की आदत दिलाने शिक्षक और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता की ट्रेनिंग करवाई गई है।
ईसीसीई बालवाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी कार्यालय में सम्पन्न कराया गया, जिसमें 31 बालवाड़ी केंद्र के बालवाड़ी में पढ़ाने वाले 31 प्राथमिक शिक्षक एवं 31 आ. बा. कार्यकर्ता प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। इसके मास्टर टेनर्र नन्द कुमार मारकोंडा, अरब खान, सावित्री कुर्रे एवं हरे राम ठाकुर रहे। 

मास्टर ट्रेनर्स ने ईसीसीई के तहत आयोजित कार्यशाला में आंगनबाड़ी करकर्ताओ को प्री प्राथमिक शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। शिक्षा से जोडऩे के बारे में बताया। 
शिक्षा से बच्चों के बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ाया जा सकता है और बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जा सकता है। खेल-खेल में पढ़ाने के साथ ही मनोरंजन वाली एक्टिविटी भी करवाई जा सकती हैं। गतिविधियों के साथ-साथ साफ-सफाई के बारे में भी बच्चों को अवगत करने को कहा गया है। 

तीन दिन के इस प्रशिक्षण के बाद शनिवार को समापन अवसर पर बीइओ, बीआरसी, मंडल संयोजक मास्टर ट्रेनर शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news