बीजापुर

शांतिपूर्ण मतदान, बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट
19-Apr-2024 10:55 PM
शांतिपूर्ण मतदान, बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 19 अप्रैल।  पहले चरण के बस्तर लोकसभा सीट पर नक्सलगढ़ के बीजापुर जिले में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा है। नक्सल भय से परे रखते हुए लोगों ने अपने मताधिकार को प्राथमिकता दी है।

बस्तर की लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। वोटरों ने अपने मुखिया को चुनकर ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है। चार जून को पता चलेगा किसकी किस्मत चमकेगी।

बीजापुर विधानसभा में वोटरों का काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह 7 बजे से लंबी कतारें लगी हुई थी, दोपहर 3 बजे तक भीड़ पोलिंग बूथों में लगी हुई थी। वोटरों का जज्बा इस प्रकार रहा है कि तपती धूप होने के बावजूद भी लोग गर्मी में कतारबद्ध खड़े हुए थे।  बीजापुर जिले में सुबह 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, 11 बजे तक 17.11 प्रतिशत मतदान हुआ है, 1 बजे तक 24. 93 प्रतिशत मतदान हुआ है। आखिरी समय 3 बजे तक 39.67 प्रतिशत मतदान हुआ। देर शाम तक और भी आंकड़ा बढ़ सकता है।

11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

बस्तर की सीट पर 11 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। उनके नाम के वोट ईवीएम में कैद हो चुके हंै। भाजपा के महेश कश्यप, कांग्रेस के कवासी लखमा सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।  मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। मतदाताओं का मन टटोलने पर पता चलता है कि मोदी की गारंटी और कांग्रेस के न्याय के बीच ही मतदान पड़ा है। अब 4 जून को पता चलेगी की कौन सी गारंटी काम आई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला व ब्लॉक मुख्यालय के आसपास की पेटियां सुरक्षित पुलिस के पास जमा करवा दी गई है। मतदान करवाकर आ रहे मतदान कर्मियों के चेहरे खिले हुए दिखे। जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news