बीजापुर

नक्सल बंद बेअसर, प्रशासन ने खुलवाई दुकानें
16-Apr-2024 2:25 PM
नक्सल बंद बेअसर, प्रशासन ने खुलवाई दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम, 16 अप्रैल।
सोमवार को नक्सली बंद के आह्वान को बेअसर करने प्रशासन का अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा है। 
नक्सली बंद पर पानी फेरने प्रशासन के अधिकारी सख्त नजर आए। दो दिन पहले व्यापारियों की बैठक बुलाकर दुकानें खोलने की अपील की। कारोबारियों ने प्रशासन का कहना मानते हुए सोमवार को दुकानें खोली।

प्रशासन की तरफ से एसडीएम यशवंत कुमार नाग व थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े दुकानें खुलवाने सुबह से चक्कर लगाते घूमते रहे। इस तरह से नक्सलियों के बंद पर पानी फिर गया है।

नहीं चली बसें, यात्री दिन भर हुए परेशान
बंद का असर बसों पर दिखाई दिया। बसों के पहिए थमे नजर आए। रायपुर और जगदलपुर की तरफ आने वाली बसे नहीं चली।  यात्री परेशान रहे। एक्का-दुक्का टैक्सियों में यात्री सफर किए। संभाग व राज्य से आने वाली कुछ बसें गीदम और कुछ बीजापुर में ही रुक गई। भोपालपटनम की सवारी को वहीं छोड़ दिया गया था। 

पुलिस रही मुस्तैद
एसडीओपी मयंकरण सिंह ने बताया कि माओवादियों के बंद के फरमान के बाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। एक दिन पहले जवानों की टोली पूरी रात गश्त करती रही। कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस ने अपनी व्यवस्था बनाई हुई थी। नक्सली बंद का खौफ हटाने पुलिस व्यापारियों के पास जाकर दुकानें खुलवाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news