दुर्ग

विधायक ललित चंद्राकर ने परिवार समेत किया मतदान
08-May-2024 3:36 PM
विधायक ललित चंद्राकर ने परिवार  समेत किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 मई। दुर्ग लोकसभा बढ़ते भारत की विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं विकसित और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पूरे परिवार माता पूर्णिमा चन्द्राकर, पत्नी मीनाचन्द्राकर, बड़े भाई अशोक चन्द्राकर, भाभी अर्चना चन्द्राकर, भतीजे दुर्गेश चन्द्राकर, भतीजा बहु प्राची चन्द्राकर, भतीजे चंद्रशेखर चंद्राकर,जय चन्द्राकर, भतीजी मुस्कान और हिमानी चन्द्राकर के साथ मंगलवार को अपने गांव कोलिहापुरी पोलिंग बूथ क्रमांक 36 में पहुंचकर सहपरिवार लाइन में खड़े होकर मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहामतदान देश हित के लिए, मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए, मतदान विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए। आप सभी मतदाताओं से विन्रम अपील किया और की लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आग्रह किया।

विधायक ने आगे कहा अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोडक़र सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया। पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है इस लिए उत्साह के साथ मतदाता वोट करने पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news