दुर्ग

कलेक्टर-आईजी ने किया मतदान
08-May-2024 3:39 PM
कलेक्टर-आईजी ने किया मतदान

दुर्ग, 8 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं आईजी रामगोपाल गर्ग ने सवेरे 7 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने मतदान करने के पश्चात सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी ली। साथ ही आईजी रामगोपाल गर्ग ने भी सपत्नीक वोटिंग करने के बाद पत्नी के साथ सेल्फी जोन में सेल्फी ली।

कमिश्नर ने किया मतदान

दुर्ग, 8 मई। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने सवेरे पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान केंद्र क्रमांक 171 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही मतदान केंद्र में की गई व्यवस्था प्याऊ घर में पेय पदार्थ भी ग्रहण किया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे अपनी माता और पत्नी के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग में मतदान किया। मतदान करने के बाद हरे-भरे सेल्फी बूथ में सेल्फी ली।

 अफसरों ने डाला वोट

दुर्ग, 8 मई। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह 7 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन सपत्नीक, एडीएम अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर मुकेश रावटे, लवकेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र वर्मा ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया और हरे-भरे पत्तों से सजे सेल्फी बूथ में उत्साह के साथ सेल्फी ली।

फस्र्ट टाइम वोटर एनजिल एक्का ने किया मतदान

दुर्ग, 8 मई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 64-दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 171 में अपने पिता एडीएम अरविंद एक्का के साथ पहुंची फस्र्ट टाइम वोटर एनजिल एक्का मतदान केन्द्र में मतदान किया। एनजिल एक्का पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उन्होंने अपने साथियों को भी प्रेरित करने के लिए सेल्फी पाईंट में पिता के साथ सेल्फी ली।

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

दुर्ग, 8 मई। मतदान केन्द्र में बुजुर्ग एवं दिव्यांग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लक्ष्मी हेरिटेज बोरसी में रहने वाली 97 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने बोरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें केन्द्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वॉलन्टीयर्स लगे हुए हैं, जिसके कारण किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई।

वरिष्ठ मतदाताओं ने किया वोट, मतदाता रथ का मिला लाभ

दुर्ग, 8 मई। दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदाता रथ की सुविधा मुहैया कराई गई है। वरिष्ठ मतदाताओं ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, मेडिकल सुविधा व अन्य पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है। उन्हें बहुत खुशी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रहे है। नि:शुल्क परिवहन के जरिए उन्हें आवास स्थल से मतदान केंद्र तथा मतदान के बाद घर तक छोड़ा जा रहा है।

लोकतंत्र के महापर्व में युवा मतदाताओं ने निभाई जिम्मेदारी

दुर्ग, 8 मई। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें से कई मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान कर युवाओं ने मतदान केंद्रों में बने सेल्फी प्वाइंट्स पर फोटो खिचवाई एवं देश के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करने की खुशी जाहिर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news