दुर्ग

कुम्हारी में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
08-May-2024 3:54 PM
कुम्हारी में मतदान को लेकर दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 8 मई। कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत पांच गांव के 29 मतदान केंद्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। लोग मतदान करने समय से पहले ही लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इतजार करते नजर आए।

मतदान केंद्र के बाहर निकलते ही उंगलियों में लगे अमिट स्याही को दिखाकर लोकतंत्र के इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने की ख़ुशी लोगों ने जाहिर की। गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए वृहद स्तर पर सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। ग्राम परसदा में दोपहर को मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को बाकायदा ग्रामीणों ने पानी पिलाई साथ ही मतदान केंद्रों में बुजुर्ग व विकलांगों के लिए दिव्यांग एवं वृद्धों के लिए वृद्धजन रथ तथा व्हीलचेयर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के मध्य आमने-सामने की टक्कर है दोनों दलों ने भरपूर जन सम्पर्क कर जनता से अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने में पूरा जोर लगा दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीन चरणों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई मंगलवार प्रात: 7 बजे संम्पन्न हुआ जिसमें कुम्हारी पालिका क्षेत्र के पांच गांव परसदा, कुगदा, रामपुर जंजगिरी व कुम्हारी के मतदाताओं द्वारा निर्धारित 29 बूथों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। वहीं इस चुनावी प्रकिया में कामकाजी मतदाताओं की संख्या सुबह के समय में अधिक देखी गई तो दोपहर में युवाओं का उत्साह चरम पर देखा गया। हालांकि दोपहर में तेज धूप होने की वजह से कई मतदान केंद्र खाली रहे। शाम होते होते पुन: मतदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई। इससे पहले राजनीतिक दलों के समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को रिझाने का प्रयास चलता रहा। भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता मतदान केंद के बाहर शाम तक डटे रहे। वहीं मतदान के बाद खुशी जताते हुए दोनों दलों के समर्थकों द्वारा अपनी अपनी जीत की बात भी कहते सुने गए। किसी भी बूथ से किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कुम्हारी में पूर्णत: शांतिपूर्ण मतदान संम्पन्न हुआ।

सडक़ हादसे में विकलांग हुए मतदाता का छलका दर्द

कुम्हारी वार्ड क्रमांक 3 निवासी गोपाल यादव (32) की एक सडक़ हादसे के दौरान गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया जहां एक महीने तक कोमा रहने के बाद उन्हें होश आया इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी एवं उनका दाहिना हाथ पैर काम करना बंद कर दिया निजी हॉस्पिटल में इलाज में अब तक करीब 16 लाख रुपये खर्च हो गए, लेकिन अब भी उनका दाहिना हाथ व पैर काम नहीं करता। अब घर वाले ही उनकी बैशाखी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उनका सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझते हुए उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेकर मतदान किया और लोगों में यह संदेश दिया कि अपने मत का प्रयोग करने से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news