दुर्ग

दुर्ग लोकसभा चुनाव में 73.68 फीसदी मतदान
08-May-2024 4:06 PM
दुर्ग लोकसभा चुनाव में 73.68 फीसदी मतदान

पाटन अव्वल, बेमेतरा को साजा ने पछाड़ा, अहिवारा को दुर्ग ग्रामीण ने पटका

भिलाई नगर, 8 मई। कल मतदान शुरू होने के ठीक पहले मौसम ने करवट बदली और सूर्य देवता की तपिश को बारिश ने कम जरूर कर दिया लेकिन दुर्ग लोकसभा के सभी क्षेत्र के मतदाता मौसम का फायदा नहीं उठा सके।

ज्ञात हो कि दुर्ग लोकसभा के लिए पाटन विधानसभा में सर्वाधिक 81.98 फीसदी लोगों ने मतदान में भाग लेकर सबसे अधिक मतदान का ओहदा हासिल कर लिया है वहीं बेमेतरा को अंतिम दौर में पछाड़ते हुए साजा विधानसभा में 77.94 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

सर्वाधिक मतदान के तीसरे पायदान पर बेमेतरा रहा जहां 76.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। अहिवारा विधानसभा को चौथे पायदान से धकेलते हुए दुर्ग ग्रामीण के मतदाताओं ने 75.9 फीसदी मतदान किया, जिससे अहिवारा को 75.18 पर संतोष करना पड़ा है। छठवें पायदान पर दुर्ग की नवागढ़ विधानसभा ने कब्जा करते हुए 72.07 फीसदी मतदान किया है। दुर्ग शहर में 69.03, वैशाली नगर 67.91 तथा सबसे अंतिम पायदान पर भिलाई नगर में रहा जहां 64.32 फीसदी मतदान हुआ है। दुर्ग लोकसभा का ओवरऑल मतदान प्रतिशत 73.68 रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news