सारंगढ़-बिलाईगढ़

हल्की बारिश, दो दर्जन गांवों में 24 घंटे ब्लैक आउट
15-Jun-2024 7:00 PM
हल्की बारिश, दो दर्जन गांवों में 24 घंटे ब्लैक आउट

सारंगढ़, 15 जून। गुरुवार की शाम को हुई बारिश व बिजली से शाम 5 बजे से बन्द बिजली शुक्रवार की शाम को चालू कर पाए। शाम 5 बजे से 20 -25 गावों में फाल्ट की समस्या के कारण 20- 25 ग्रामवासी अन्धेरे में रात बिताये। विभाग बरसात पूर्व रख रखाव के नाम हजारों खर्च करती है फिर भी हल्की बारिश में ही इस तरह की समस्या और विभाग को फाल्ट ढूँढऩे में 24 घंटे लगना समझ से परे है, यह समस्या पहली बार नहीं हुई है। सालर क्षेत्र में हमेशा छोटी -छोटी फाल्ट से घंटों विद्युत आपूर्ति ठप्प रहती है।  सालर क्षेत्र वनांचल होने के कारण भी हमेशा जहरीले सांप बिच्छू कीड़े मकोड़े के डर के कारण अंधेरे में रात काटना मुश्किल होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news