रायपुर

20 थानेदार बदले, 4 रिजर्व लाइन से लाए गए
28-Jun-2024 8:45 PM
20 थानेदार बदले, 4 रिजर्व लाइन से लाए गए

रायपुर, 28 जून। एसएसपी संतोष सिंह ने 15 थानेदार बदल दिए हैं। इनमें से 4 को रिजर्व लाइन से लाया गया है। वहीं दो थानेदारों को लूप लाइन भेजा है। मल्लिका पंडरी मोवा की नई थानेदार होंगी। सुनील दास आमानाका, राजेन्द्र दीवान धरसीवां, विशाल कुजूर यातायात, दिपेश जायसवाल कबीर नगर, दीपक पासवान खरोरा, लखन पटेल गंज, जितेन्द्र ए सैय्या गोबरा नवापारा, राजेश सिंह आरंग, शिवेन्द्र राजपूत डीडी नगर, सुरेन्द्र श्रीवास्तव सरस्वती नगर के प्रभारी होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news