रायपुर

स्वाथ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी
29-Jun-2024 4:18 PM
स्वाथ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। राजधानी में एक युवा ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने उसे स्वाथ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420, 34 का अपराध दर्ज किया है। टिकरापारा थाना इलाके का मामला।

पुलिस के मुताबिक अमीत जयसवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झंण्डा चौक, संतोषी नगर में रहता है। तीन महीने पहले उसे उसके परिचित मानवेंद्र सिह बैस ने स्वाथ्य विभाग के आलाधिकारियों से पहचान होना बताकर विभाग में नौकरी लगाने की बात कही। और कई लोगों को नाम लिस्ट दिखा कर भरोसे में लेकर अमीत की नौकरी लगावाने की बात पर दो लाख रूपए की मांग करने लगा। जिसपर पूछे जाने पर उपर के अधिकारियों को कमीशन देना पड़ता है। कह कर पैसे मांगे। और कईयों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जिसपर अमीत और उसके पिता उसकी बातों में आ गए। और अलग- अलग किस्तों में पैसा कैस, और खाता में ट्रांसफर कर दिया। दो महीने बाद आरोपी से नौकरी के बारे में पूछे जाने पर उसके साथी राधिका और वरूण ने फाइल विभाग में अटका है। जैसे ही क्लीयर होगा। आपको लेटर भेजा जाएगा, ऐसा कहने लगे। कुछ दिन बाद पून: कॉल कर जानकारी लेने पर टालमटोल करने लगे। जिस पर अमीत के पिता ने ठगी होने के शक में शुक्रवार को टिकरापारा थाना जाकर मानवेंद्र सिंह बैस, राधिका और वरूण बैस के खिलाफ 420, 34 का अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मानवेंद्र सिंह और उसके साथी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news