रायपुर

भाई-भाभी से विवाद पर आठवें माले से कूदी, मौत
28-Jun-2024 8:46 PM
भाई-भाभी से विवाद पर आठवें माले से कूदी, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। टिकरापारा इलाके के  बोरियाखुर्द में एक निर्माणाधीन भवन से एक महिला ने कूदकर जान दे दी। महिला कूदी या गिरी या कोई कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

 पुलिस के मुताबिक आरडीए की बहुमंजिली आवास योजना के तहत बोरियाखुर्द में आठ मंजिला कांप्लेक्स बन रहा है । वहीं पास में रहने वाली एक 40 वर्षीय युवती ने आज सुबह आठवें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान शबनम के रूप में हुई है। जो हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपने भाई,भाभी के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार आज सुबह घर में तीनों के बीच विवाद हुआ था। और उसके बाद लाश मिली। बताया जा रहा है कि युवती दौड़ते हुए तेजी से  बिल्डिंग के ऊपर चढ़ी, फिर वह वहां से कूद गई। सिर फटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पीएम से भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मामूली बात पर चले हाथ-मुक्के, डंडे

शहर में मामूली बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्का और डण्डे से हमला किया है। पुलिस के मुताबिक सेजबहार इलाके में ग्राम धनेली में कल शाम मारपीट हो गई। बीएसयूपी कालोनी निवासी कमल नारायण साहू को हेमंत साहू ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डे से हमला कर धायल कर दिया। कमल ने इसकी शिकायत सेजबहार थाना में दर्ज कराई है। इधर उरला में भी बिना कारण मारपीट का मामला सामने आया है। कल शाम को इतवारी बाजार बीरगांव में नानू कोसरिया ने चंद्रशेखर कुर्रे को बाजार में आता देख गाली गलौज करने लगा। चंदशेखर के विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की गई। खरोरा के ग्राम कठिया में कल रात दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इस बीच हरख महिलांग ने जान से मारने की धमकी देकर चंद्र विजय बांधे के साथ हाथ मुक्का से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। झगड़े में चंद्र विजय बांधे को चोट आई। उसने खरोरा थाना जाकर मारपीट का अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने अलग-अलग मामले में आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news