सुकमा

विकास कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
28-Jun-2024 10:23 PM
विकास कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 28 जून। कलेक्टर हरिस.एस ने बुधवार को दुर्गम मार्ग से होकर जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बगडेगुड़ा के तहत ग्राम परिया में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत सडक़ निर्माण, आवास, मोबाईल नेटवर्क टॉवर, एसबीएम योजना सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास कार्यों और आधारभूत संरचनाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है, इसी के तहत गांव के सर्वांगीण विकास में ग्रामीणजनों के सहयोग से अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति देकर लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हांकित ग्राम परिया में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, पीएम आवास के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने नियद नेल्लानार योजना के तहत ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों को गति दी है। विकास कार्यों को गति देने में ग्रामीणजनों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

 कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों उपस्थिति सुनिश्चित कर शिक्षा ग्रहण करवाएं। नियद नेल्लानार योजनांतर्गत गांव में आधारभूत संरचनाओं का विकास के साथ जनता के सभी प्रकार के सहयोग के लिए है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ,एसडीओपी  परमेश्वर तिलकवार, एपीओ बलवंत मार्को,  टीआई केरलापाल  गोविन्द यादव , सचिव, सहायक रोजगार उपस्थित थे।

  कलेक्टर ने पंचायत भवन सामसेट्टी की निरीक्षण के दौरान सचिव और रोजगार सहायक से मनरेगा, आवास की पूर्णता, मोबाइल नेटवर्क, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने परिया सचिव से पीएम आवास में लम्बित प्रकरण की जानकारी ली, साथ ही परिया ग्राम में सोलर, पीडीएस भवन, शौचालय, हैडपंप, आंगनवाड़ी, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति के बारे में पूछा।

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम परिया तक सडक़ का समतलीकरण होने से आने जाने में हमे काफी सुविधा हुई है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सीईओ सुश्री नम्रता जैन ने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग हेतु जागरुक करने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान तेदुपत्ता खरीदी और भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली। पीएम आवास के तहत हुए आवास निर्माण जो पूर्ण हो गए है उनमें आवास योजना में हितग्राही के नाम,लागत,वर्ष इत्यादि को शासन के निर्देशानुसार उल्लेख करने कहा। निरीक्षण के दौरान बगडेगुड़ा और परिया से जुडऩे वाले निर्माणाधीन  पुलिया का भी निरीक्षण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news