सुकमा

सीआरपीएफ जवानों ने किया पौधारोपण
11-Jul-2024 10:55 PM
सीआरपीएफ जवानों ने किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 जुलाई। सुकमा जिले में अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई वर्षों से सघन नक्सल विरोधी अभियान के लिए सीआरपीएफ तैनात है। लगातार पौधों रोपण अभियान चला कर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षण करने का अभियान में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा-क्षेत्र की सुरक्षा व मानव सेवा में सुकमा शहर ही नहीं अपितु घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतागुफा, मुर्कराजकोंडा व दुलेड़ में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। हर साल बारिश की शुरूआत में बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के द्वारा फलदार, छायादार व औषधीय वृक्षों का पौधारोपण किया जाता रहा है।

बुधवार को इसी क्रम में वाहिनी के कमाण्डेन्ट रतिकांत बेहेरा के मार्गदर्शन में सुकमा शहर के शबरी नगर में सडक़ के दोनों किनारों पर व श्री सांई मंदिर सुकमा में स्वच्छता अभियान के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण, उप कमांडेंट सैमसन राजू उप कमांडेंट राजीव कुमार सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारियों व अन्य जवानों ने बड़ी संख्या में पौधा लगाया, जिसमें आम, अमरूद, आंवला, कटहल, सीताफल, नीम व अर्जुन आदि पौधे थे। इस अवसर पर कमाण्डेन्टरतिकांत बेहेरा ने जवानों व आसपास के लोगों को वृक्षों की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारें में भी जागरूक किया और यह भी अवगत कराया कि हमारे देश की आबादी लगभग 140 करोड़ से भी अधिक है, और प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति भी अगर इस बार बरसात में सिर्फ एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करता है तो 2 से 3 साल में लगभग 140 करोड़ वृक्ष तैयार हो जायेंगे और आने वाले समय मे गर्मी के तापमान में कमी आएगी और बारिश भी अधिक होने लगेगी।

सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम

द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण ने बताया कि सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के द्वारा वर्ष 2020 में 1800, 2021 में 4900, 2022 में 5000, 2023 में 6550 व 2024 में 5000 पौधे लगाएं हैं, और उनकी देखभाल सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के जवान कर रहे हैं।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए सभी लोग अपनी सा भागीदारी निभाकर पर्यावरण बचाने के लिए हम सब अपना योगदान दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news