सुकमा

ग्रामीण के घर में लगी आग, सीआरपीएफ के जवानों ने बुझाई
09-Jul-2024 2:50 PM
ग्रामीण के घर में लगी आग, सीआरपीएफ के जवानों ने बुझाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

सुकमा, 9 जुलाई। सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोत्ताचेरु गांव में अचानक एक घर में आग लग गई। इसके बाद जवानों ने जान पर खेल कर रेस्क्यू किया और अग्निशमन उपकरणों के जरिए आग को बुझाकर बस्ती में फैलने और बड़ी घटना को होने से रोक दिया। 

इस घटना में मकान और सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन इसके अलावा किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ । इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सीआरपीएफ और कोबरा के जवान झोपड़ी में लगी आग को बुझाते नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित कोत्ताचेरु गांव में एक घर में आग लग गई थी, जिसके बाद इलाके में हडक़ंप मच गया जैसे-तैसे मकान में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में लग गए।

मौके से कुछ ही 500 मी की दूरी पर सीआरपीएफ की 219 की बटालियन के कैंप सीआरपीएफ और कोबरा के अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगी। अधिकारियों ने मानवता का परिचय देते हुए दलबल के साथ मौके पर पहुंच सुरक्षा पैमाने को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन यंत्र के माध्यम से झोपड़ी में लगी आग को बुझाया और बड़ी घटना को टाल दिया।

बताया जा रहा है कि अगर समय रहते आज पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग आसपास के 20 घरों में भी फैल सकती थी । वक्त पर मदद मिलने पर ग्रामीणों ने कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news