सुकमा

सुकमा में सब्जी विक्रेताओं को हटाने का मामला पहुंचा सीएम हाउस
14-Jul-2024 10:49 PM
 सुकमा में सब्जी विक्रेताओं को हटाने का मामला पहुंचा सीएम हाउस

सीएम ने कार्रवाई को लेकर जताई नाराजगी, अफसरों को फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 14 जुलाई। एसडीएम कार्यालय के बाजू में लगने वाली सब्जी दुकान पर एसडीएम के द्वारा कार्रवाई किए जाने को लेकर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की।

 सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने के बाद से सब्जी विक्रेताएं लगातार भाजपा नेताओं से संपर्क कर रहे थे। जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने स्थानीय स्तर पर बात की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर मामला सीएम हाउस तक पहुंचा और एक तरफा कार्रवाई किए जाने के मामले को लेकर सीएम हाउस से सुकमा एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को इस पूरे मामले को लेकर कड़ी फटकार लगाई गई है, और यथावत सब्जी दुकान पुराने स्थल पर संचालित करने के लिए निर्देश दिए।

इस कार्रवाई से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने सुकमा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण सिंह भदौरिया से मुलाकात की, जिसके बाद इन समस्याओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से इस संबंध में चर्चा कर आश्वासन दिया था।

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनक़े निवास में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण सिंह भदौरिया एवं भाजपा जिला पदाधिकारी अनुसूचित जाति मोर्चा क़े जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवाने जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा राजेंद्र कुलदीप एनजीओ प्रकोष्ठ क़े जिला सह संयोजक प्रशांत विश्वास जितेंद्र चौहान  क़े द्वारा सुकमा नगर में गरीब आदिवासी सब्जी विक्रेताओ और सुकमा नगर में छोटे-छोटे सब्जी बेचने वालों को बरसात का ध्यान रखते हुए सब्जी विक्रेताओं को मार्केट से नहीं हटाने की बात रखी।

 मुख्यमंत्री ने तत्काल मुख्यमंत्री निवास क़े अधिकारीयों को सुकमा जिले क़े जिम्मेदार अधिकारीयों से समस्या क़े विषय में बात करने का निर्देश दिया एवं मुख्यमंत्री निवास से वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा सुकमा जिला क़े अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की एवं समस्या का हल करने क़े लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यअरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि सुकमा एसडीएम कार्यालय के बाजू में बरसों से सब्जी दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर एक तरफ कार्रवाई का मामला सामने आने के बाद सब्जी दुकानदारों ने इस मामले को लेकर हमारे समक्ष बात रखी थी।

 उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाने के साथ ही, मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी, जिसके बाद छोटे सब्जी दुकानदारों को हटाये जाने बातों को मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से लिया और यथावत उक्त स्थल पर सब्जी दुकान संचालन करने की निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक तरफा कार्रवाई से थी नाराजगी

सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ राजस्व अमले के द्वारा एक तरफा कार्रवाई की वजह से उनके रोजगार पर प्रभावित हो चुका था, क्योंकि प्रशासन ने शिफ्ट करने के नाम पर उन्हें जगह पर भेज दिया, जहां पर लोग नहीं पहुंचते हैं, जिसकी वजह से उनका सब्जी की बिक्री नहीं होने की वजह से परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें आ रही थी, वहीं सब्जी विक्रेताओं ने इस कार्रवाई को लेकर लगातार आक्रोशित थे, जिसके बाद स्थानीय भाजपाइयों ने उनका समर्थन करते हुए आज उन्हें यथावत उसी स्थान पर दुकान संचालन करने की अनुमति दी गई है। उक्त स्थल पर सब्जी दुकान लगाने की अनुमति मिलने के बाद से सब्जी विक्रेताओं में हर्ष का माहौल है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news