सुकमा

मुठभेड़ में मारा नक्सली ईनामी मिलिशिया कमाण्डर
22-Jul-2024 9:28 PM
मुठभेड़ में मारा नक्सली ईनामी मिलिशिया कमाण्डर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा, 22 जुलाई। जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत तुमारगुट्टा-सिंगावरम के जंगल-पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी मिलिशिया कमाण्डर के रूप में हुई है।  छग शासन द्वारा पद के अनुरूप एक लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा दस हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

पुलिस के अनुसार जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत तुमारगुट्टा, सिंगावरम के जंगल-पहाड़ में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर 19 जुलाई को थाना जगरगुण्डा से तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी सूचना स्थल नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम तुमारगुट्टा, सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान  20 जुलाई की प्रात: लगभग 5:30 बजे तुमारगुट्टा, सिंगावरम के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की।

सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व भारी पड़ता देख नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।  घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक पुरूष नक्सली का शव व शव के पास एक भरमार बंदूक, एक पिट्टू, जिसमें 3 पैकेट बैटरी वायर लाल-काला लगा हुआ, एक  वाकी-टाकी (वायरलेस सेट), चार्जर एक  लाल-काला वायर लगा, कोर्डेक्स वायर लगभग एक फीट, 2 जिलेटिन रॉड, एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे मारे गए नक्सली का शिनाख्तगी ऑपरेशन टीम शामिल आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस कर्मियों से सोड़ी नरसा निवासी दोरलापारा, सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमांडर, घोषित ईनामी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरुप एक लाख रुपये एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा दस हजार रु. के रूप में की गई।

मुठभेड़ में मारा नक्सली न्यू कैम्प कुंदेड़ स्थापना के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग व आईईडी प्लांट करने सहित थाना जगरगुण्डा एवं चिंतलनार क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक/आईईडी लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news