सुकमा

आश्रम और आंबा केन्द्र का निरीक्षण
11-Jul-2024 10:56 PM
आश्रम और आंबा केन्द्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 जुलाई। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने ग्राम पंचायत पोलमपल्ली एवं कांकेरलंका में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रम, उपस्वास्थ्य केंद्र सहित निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय का निरीक्षण किया।

जिला पंचायत सीईओ ने कन्या आश्रम कांकेरलंका का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम अधीक्षिका, प्राधानपाठक और सहायक शिक्षिका नियमित उपस्थिति रहने और आश्रम में भोजन एवं शिक्षा व्यवस्था सहित बिल्डिंग के रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र कांकेरलंका का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को केन्द्र में बच्चों के पोषण, वजन, साफ-सफाई व्यवस्था को सुधार करने कहा। 

 सीईओ जिला पंचायत ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकेरलंका निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने के लिए एएनएम, सीएचओ, आरएचओ को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे आवास निर्माण कार्यों को समय सीमा में शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत पोलमपल्ली एवं कांकेरलंका में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का उपयोग करवाने हेतु व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने एवं निर्माणधीन सामुदायिक शौचालय, सेग्रिगेशन शेड को अतिशीघ्रता से पूर्ण करने निर्देश दिए।  ग्राम पंचायत पोलमपल्ली में निर्माणधीन उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर इसे शीघ्र  पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्राम पंचायत पोलमपल्ली में एनआरएलएम में एसएचजी को ऋण दिलाने एवं एसएचजी की सहभागिता बढ़ाने और  ग्राम पंचायत पोलमपल्ली एवं कांकेरलंका में मनरेगा के निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान एएसपी निखिल राखेचा, नरेगा सहायक परियोजना अधिकारी  अखिलेश राजपूत, एसबीएम जिला समन्वयक विजय बहादुर जैन, एनआरएलएम अधिकारी चौहान, जनपद पंचायत सीईओ कोंटा  नारद कुमार मांझी, तकनीकी सहायक सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news