सुकमा

धुर नक्सल प्रभावित परिया में मोबाइल नेटवर्क शुरू
30-Jun-2024 10:49 PM
 धुर नक्सल प्रभावित परिया में मोबाइल नेटवर्क शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30 जून। जिला सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘परिया’ में नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से शुरू हुआ परिया क्षेत्र में जियो 4 जी मोबाईल नेटवर्क। मोबाईल टॉवर लगने से आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी का है माहौल।

विगत 01 वर्ष में जिला सुकमा पुलिस के प्रयास से 13 स्थानों में जियों 04 जी नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है।

जिला सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों को मोबाईल कनेक्टीविटी से जोड़ऩे एवं बेहतर इंटरनेट सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत 4 जी कनेक्टीविटी हेतु नये जियो टावर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छग), कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक, जिला सुकमा के निर्देशन तथा निखिल राखेचा अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है।

इस योजना के तहत जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘परिया’’ में शुक्रवार को नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से जियो 4 जी मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया। मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से परिया, बगड़ेगुड़ा, सामसेट्टी सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।

 सुकमा पुलिस के सतत् प्रयास से अब-तक विगत 1 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 13 लोकेशनों (बाडनपाल, कोत्ताचेरू, पोटकपल्ली, वेलकनगुड़ा, डब्बाकोन्टा, तोण्डामरका, सुर्रेपाल, सिलगेर नाला, जंगमपाल, इडजेपाल, रामाराम, एलारमडग़ू, मेखावाया) में जियो का टॉवर स्थापित कर जियो 4 जी नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलों के जवान द्वारा लिया जा रहा है। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया।जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news