सुकमा

महिला सहित 5 नक्सलियों का समर्पण
26-Jul-2024 9:56 PM
महिला सहित 5 नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा,  26 जुलाई। आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के सामने जिले में सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

नक्सली संगठन में सक्रिय 01 महिला नक्सली सहित 4 नक्सलियों मुचाकी राजे (पुलनपाड़ केएएमएस उपाध्यक्षा),  कवासी हुंगा (पुुलनपाड जीआरडी मिलिशिया सदस्य), हेमला जोगा (पुलनपाड़ जीआरडी मिलिशिया सदस्य) एवं  सोड़ी मल्ला (सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) सभी निवासी चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा 26 जुलाई को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं निरीक्षक सुजित कुमार, 223 वाहिनी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा एवं नक्सल सेल सुकमा आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।

इसी तारतम्य में नक्सल सदस्य मडक़म कामा (गोमपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली । नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में  मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं ज्ञानेश प्रताप सिंह सहायक कमाण्डेन्ट 02 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के समर्पण किया गया। उक्त नक्सली को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।

उपरोक्त सभी प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र जिलें के विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।

उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news