रायगढ़

बच्चों के भविष्य को लेकर राज्य सरकार कर रही लगातार पहल- ओपी
27-Jun-2024 7:17 PM
बच्चों के भविष्य को लेकर राज्य सरकार कर रही लगातार पहल- ओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून।
छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टी के बाद अब स्कूलों की छुट्टी खत्म हो चुकी है। नये शिक्षा सत्र को लेकर राज्य सरकार द्वारा शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, और इसी कड़ी में प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जाकर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया। साथ ही साथ बच्चों को शिक्षा के मामले में जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा उठाने का आव्हान करते हुए नन्हें स्कूली बच्चों को अपना भविष्य संवारने का संदेश दिया। 

इस अवसर पर ओपी चौधरी ने बच्चों के बीच जमीन में बैठकर न केवल भोजन किया बल्कि अपनी सादगी का परिचय देते हुए पत्तल को खुद उठाकर डस्टबीन में डाला।

शाला प्रवेश उत्सव में भाग लेने के बाद ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में जल्द नई शिक्षा नीति की शुरूआत करने के साथ-साथ जर्जर स्कूल भवनों को लेकर भी गुणवत्ता पर खास फोकस करने की बात कहते हुए यहां तक कहा कि अब जो नये भवन बनेंगे उनमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि वे सालों तक चले न कि कुछ साल तक।

उन्होंने कहा कि हम काम कर रहे हैं और आगे भी निरंतर काम काम करते रहेंगे। निर्माण क्वालिटी को मैं राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहता। अगर स्कूल बिल्डिंग बनती है और 8 से 10 साल में जर्जर हो जाती है तो उसे फिर से बनाने की नौबत आएगी। तो इसके गुणवत्ता के सुधार के लिये हम सबको एक सिस्टम के रूम में चिंता करना चाहिए।

शिक्षा के विकास के लिये हम रायगढ़ में लगातार काम करेंगे नालंदा की बहुत बड़ी परियोजना बन रही है। उसके खंड अजरमेंट के लिये प्रयास किये जा रहे हैं, बहुत बड़े स्तर पर ताकि यहां पर भी युवाओं के लिये बहुत बेहतर माहौल बनाया जा सके। यहां आर्टिकल्चर कालेज की स्थापना का काम आगे बढ़ाया जा रहा है। 

संभाग मुख्यालय में प्रयास विद्यालय छत्तीसगढ़ के रहते रहे हैं। लेकिन संभाग मुख्यालय से अलग रायगढ़ में पहली बार बजट में इसका प्रावधान किया गया है। आने समय में प्रयास विद्यालय भी प्रारंभ हो जाएगा। रायगढ़ के बच्चे काफी मेहनती है, यहां के शिक्षक भी काफी मेहनती है, मेरिट व अन्य काम्पीटीशन एक्जाम में बच्चों का अच्छा प्रदर्शन होता रहा है।

 शहर व गांव के बच्चे दसवीं के बाद कोई भी विषय लेकर 12, और फिर पहुंच जाते हैं। इसके बाद वे कैरियर में क्या करना चाहते है इसकी कोई प्लानिंग नहीं तो ऐसे बच्चों की कैरियर की प्लानिंग हो। आने वाले पांच से दस साल में वे क्या करना चाहते हैं उसकी क्लियारटी हो।  

ओपी चैधरी आज स्थानीय नटवर स्कूल ग्राउण्ड में शाला प्रवेश उत्सव में भाग  लेने के लिये पहुंचे थे और विभिन्न सवालों के जवाब के दौरान नीट पेपर लीक का सवाल जैसे ही पत्रकारों ने पूछा वैसे ही वे भागते नजर आये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news