रायगढ़

ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में संस्कार स्कूल ने जीते 5 गोल्ड
26-Jun-2024 2:43 PM
ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में संस्कार स्कूल ने जीते 5 गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जून। बिलासपुर में आयोजित ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप-2004 में संस्कार स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड मैडल हासिल किए। इस चैंपियनशिप में देश के 7 राज्यों से आए खिलाडिय़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन सबके बीच संस्कार के बच्चों ने जीत का परचम लहराते हुए अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया।

ंसंस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि शोतोकान कराटे डू इंडियन एसोसिएशन ने 22 व 23 जून को बिलासपुर में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2004 का आयोजन किया था, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत उत्तरप्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में संस्कार स्कूल रायगढ़ के बच्चे भी अपने कोच के साथ शामिल हुए और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में संस्कार स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग कैटेगरी में पांच गोल्ड मैडल पर कब्जा किया।

इसमें संस्कार स्कूल के कक्षा तीसरी के छात्र शेख हमादुल्लाह ने काता व कुमिते दोनों में गोल्ड मैडल जीते। कक्षा पहली की छात्रा प्रकृति मानिकपुरी ने काता में गोल्ड मैडल हासिल किया। इसी तरह कक्षा 10वीं के छात्र शाश्वत दुबे ने कुमिते में गोल्ड मैडल जीता। इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी पहुंचे और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

संस्कार स्कूल की प्राचार्य रश्मि शर्मा ने संस्था के इस बच्चों की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद व सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

 हमारे स्कूल के बच्चे खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए खेल कोच की तारीफ करते हुए इसी तरह आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news