गरियाबंद

शाला प्रवेशोत्सव मना
02-Jul-2024 2:51 PM
शाला प्रवेशोत्सव मना

नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। शा प्रा शाला सरगोड़ संकुल केन्द्र जामगांव विखं फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर सभी नव प्रवेशी के साथ साथ सभी छात्र -छात्राओं मिठाई के साथ मुख मीठा करते हुए पुस्तक गणवेश तथा तिलक लगाकर आम लोगों के बीच मनाया गया। इसमें प्रमुख रूप से ग्रा.पं.भेण्ड्री के सरपंच यादराम देवदास, उपसरपंच चुम्मनलाल सिंहा, शा प्र स अध्यक्ष चम्पेश्वरी ध्रुव, उपाध्यक्ष नंदनी सिन्हा, सदस्य गण, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण नरोत्तम सिन्हा, संतोषी, शिक्षक देवनारायण सेन, गायत्री ध्रुव, प्रधान पाठक मनोहर साहू द्वारा संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news