गरियाबंद

नवापारा के प्राथमिक स्कूल में पढ़ई तिहार का आयोजन
03-Jul-2024 2:36 PM
नवापारा के प्राथमिक स्कूल में पढ़ई तिहार का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। नगर के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। प्रधानपाठक गोपाल राम यादव ने कहा कि माता बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं एवं प्रारंभिक स्तर पर खेलों के माध्यम से घर व आसपास की वस्तुओं से कई प्रकार की घरेलू गतिविधि से वे अपने बच्चों को निरंतर कुछ न कुछ सिखाते रहते हैं।

इसी को शासन ने नया स्वरूप प्रदान कर वृहद स्तर पर पूरे छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तिहार के रूप में मनाने का निश्चय किया है। कार्यक्रम का संचालन कर रही शिक्षिका एकता शर्मा ने बताया कि शासन की महत्वाकांयोजना के अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल के साथ-साथ घर की सहभागिता हेतु पढ़ाई तिहार- अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में इस वर्ष से संचालित किया जा रहा है।

बेनीराम साहू शिक्षक ने अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। शिक्षिका योगिता साहू ने भाषा शिक्षण, बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, गणित शिक्षण, संख्या पहचान, बच्चों का कोना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षक ईश्वर साहू ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बच्चों एवं माता को सहयोग किया। जिसमें संतुलन बनाकर चलना, रिंग में कूदना, गोले में कूदना आदि शामिल है।

इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं पालकगण और बच्चों का ड्रेस कोड नीला रंग निर्धारित किया गया। कार्यक्रम में माताओं को प्रधानपाठक गोपाल राम यादव द्वारा आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में कृति बया अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, राधा देवांगन, सुशीला कंसारी, दीपक साहू, अंजलि निषाद आदि माताएं सम्मिलित थी। कार्यक्रम की व्यवस्था एकता शर्मा एवं योगिता साहू शिक्षिका द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news