गरियाबंद

जिले में डायरिया रोको अभियान एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
02-Jul-2024 2:55 PM
जिले में डायरिया रोको अभियान एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जुलाई।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में डायरिया से बचाव एवं सुरक्षा हेतु  डायरिया रोको अभियान 1 जुलाई  से 31 अगस्त 2024 तक तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई 2024 तक मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत कलेक्टर अग्रवाल ने जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

उन्होंने कार्यक्रम का गंभीरतापूर्वक संचालन एवं क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बारिश के मौसम में डायरिया को रोकने एवं बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा। साथ जनसंख्या नियंत्रण के बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान करेगा।  

सीएमएचओ ने बताया कि सामान्यत: बारिश के दिनों में वायरल एवं बैक्टीरियल संक्रमण के कारण डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। डायरिया के कारण बच्चों में मतली, उल्टी, वजन कम होना तथा उपचार न कराने पर निर्जलीकरण की समस्या बढ़ जाती है। इसी कारण लोगो में जागरूकता लाने, ओ.आर. एस. एवं जिंक की जानकारी, डायरिया से पीडि़त बच्चों की पहचान कर उन्हे उच्च संस्था में रिफर करने हेतु प्रोत्साहित करने तथा उपचार प्रबंधन कर शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाता था। 

जिसे इस वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा डायरिया रोको अभियान 2024 के रूप में जुलाई तथा अगस्त पूरे 02 माह तक मनाया जायेगा। इस अभियान के दौरान मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर भ्रमण कर 0-5 वर्ष के बच्चों को ओ.आर.एस. पैकेट एवं जिंक का टेबलेट वितरण किया जायेगा।

इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का प्रचार प्रसार किया जावेगा। पंचायत स्तर पर सास बहु सम्मेलन का आयोजन कर कर अस्थायी एवं स्थायी परिवार नियोजन के साधनों के बारे में चर्चा कर पात्र दंपत्तियों परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news