गरियाबंद

9 धान खरीदी केंद्रों से 3600 क्विंटल धान गायब
02-Jul-2024 2:58 PM
9 धान खरीदी केंद्रों से  3600 क्विंटल धान गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जुलाई।
राजिम क्षेत्र के 9 धान खरीदी केंद्रों से 3600 क्विंटल धान गायब होने का मामला सामने आया है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

ऑनलाइन और ऑफलाइन उठाव में अंतर होने पर इसकी जानकारी सामने आई है। कार्यालय सहायक आयुक्त ने राजिम के अंतर्गत आने वाले फिंगेश्वर, कोपरा, बेलर, कौंदकेरा, चरौदा, परसदाकला, पोलकर्रा, बिनौरीभांटा, जेंजरा के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। समय सीमा पर धान का मिलान नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत सभी आठों केंद्रों के प्रबंधकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। 

समिति प्रबंधकों पर निलंबन और वसूली की कार्रवाई करने की बात कही गई है। धान खरीदी केंद्र जेंजरा से लगभग 249.11 क्विंटल धान का मिलान नहीं हो पाया है। कलेक्टर जिला गरियाबंद की अध्यक्षता में 15.05.2024 को बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केन्द्रों में शेष बचे धान का निराकरण किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इन केंद्रों में धान का उठाव पूर्ण हो गया है। किन्तु ऑनलाईन रिपोर्ट में धान की मात्रा कम प्रदर्शित हो रही है। इस संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त गरियाबंद ने निर्देश जारी करते हुए शेष समस्त धान का तत्काल निराकरण 3 दिवस के भीतर करने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में समिति प्रबंधक के रूप में व्यक्तिगत जवाबदेहिता तय करते हुए छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी आधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई और वसूली के निर्देश जारी किये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news