गरियाबंद

मानिकचौरी में चंद्रशेखर साहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
03-Jul-2024 2:31 PM
मानिकचौरी में चंद्रशेखर साहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

पर्यावरण एवं जीवन की रक्षा के लिए के पेड़ जरूर लगाए- चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू का जन्म दिवस अंचल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री साहू सर्वप्रथम अपने गृह ग्राम मानिकचौरी पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक शाला स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर सभी छात्र-छात्राओं को मुंह मीठा करा कर शाला प्रवेश कराया। वहीं निशुल्क गणवेश,पाठ्यपुस्तक,कॉपी पेन का भी वितरण किया गया।

श्री साहू ने कहा कि स्कूल के बारे में कहा कि यहां आते हैं तो उन्हें अपना बचपन याद आ जाते हैं,उस समय से लेकर अभी वर्तमान में भी यहां पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आशा करते हुए कहा कि आगे पढ़ाई के साथ साथ संस्कार एवं खेलकूद में भी अच्छा रहे। उन्होंने सभी लोगों को आस्वस्थ किया कि स्कूल एवं गांव की जो भी मूलभूत जरूरी मांग है कमी है वह प्रदेश के विष्णुदेव सरकार के द्वारा पूरा करेगी। श्री साहू पौधों रोपण कर सभी को संदेह दिया कि पर्यावरण एवं जीवन की रक्षा के लिए पेड़ जरूर लगाये।

कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर गीत गाकर पूर्व मंत्री साहू को उनके जन्मदिवस की बधाई दी। श्री साहू ने उक्त स्वागत गीत का तारीफ करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, गांव के सरपंच बुद्धेश्वर साहू,किसान नेता टीकम साहू, पूर्व थाना प्रभारी रमेश साहू, पूर्व सरपंच गण देव की चुम्मन लाल साहू, हेमलता साहू, मधुसूदन घृतलहरें, प्राचार्य एस आर सोनबरसा, प्रधान पाठक शकुन भीमगत, एलआई सी अभनपुर शाखा प्रबंधक देवांगन, तुलसीराम ढीढी, सविता भारती, मोहिनी ध्रुव, विद्या साहू, डेरहुराम तारक, घनश्याम निर्मलकर, दादरझोरी से प्रमुख कार्यकर्ता चेतन राम साहू, द्विज राम साहू, दरबन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। मंच का संचालन चुम्मन लाल साहू एवं आभार प्रदर्शन सरपंच बुद्धेश्वर साहू द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news