गरियाबंद

केंद्र व राज्य की सरकारें किसानों के हित में काम कर रही है- चंद्रशेखर
03-Jul-2024 2:30 PM
केंद्र व राज्य की सरकारें किसानों के  हित में काम कर रही है- चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जुलाई।
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के 2 जुलाई को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो में जन्मदिन मनाया गया। 

इसी कड़ी में नवापारा-अभनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम डोंगीतराई मोड़ पर नवनिर्मित भगवान हनुमान जी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,श्री साहू ने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र, प्रदेश, देश और समूचे विश्व के जनकल्याण की कामना की। श्री साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों के लिए यह समय खेती किसानी काम के लिए है, किसान अपने खेती किसानी के कार्य में व्यस्त हैं और जरूरी भी है, क्योंकि खेती किसानी में हम अच्छा मेहनत करेंगे तो अच्छी फसल होगी तो हमें इसका दाम भी अच्छी मिलेगी, जिससे हम और समृद्धि की ओर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हुए हैं। मोदी सरकार हमेशा गांव, गरीब, युवा, किसान के लिए विजन कर तैयार करने का काम किया है, जिससे सभी का जीवन स्तर सुधर रहे है। कार्यक्रम के दौरान श्री साहू द्वारा आसपास के दर्जन भर से अधिक बुजुर्गों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। 

इसके अलावा श्री साहू ने इस अवसर पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में जनपद सदस्य कमल नारायण साहू, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,भाजयुमो नेता किशोर देवांगन,पूर्व पार्षद बल्लू सोनी, मनीष देवांगन,नवल साहू,चंद्रिका साहू, पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, ईश्वरी देवांगन, सुधीर रजक, अब्दुल रशीद मुन्ना खान, डॉ चंद्रकांत साहू पटेवा, हितेश मंडई, डोंगीतराई से चित्त लाल साहू, हसदा से धनेश, नोहरू, गुलाब, गुलशन सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष उमेश यादव एवं आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य कमल नारायण साहू द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news