रायगढ़

परिवहन नियमों का उल्लंघन, 8 गाडिय़ों पर ढाई लाख जुर्माना
20-Jul-2024 8:08 PM
परिवहन नियमों का उल्लंघन, 8 गाडिय़ों पर ढाई लाख जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 जुलाई। परिवहन नियमों के उल्लंघन पर 8 गाडि़य़ों पर जिला परिवहन विभाग ने 2.53 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इन गाडि़य़ों में बिना तारपोलिन या कवर ढंके परिवहन करते और ओवरलोडिंग करना पाया गया। जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप से प्राप्त जानकारी अनुसार 8 गाडिय़ों पर 2.53 लाख पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसमें वाहन क्रमांक ओडी 23 ई 0059 पर 45 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया गया। इसी तरह वाहन क्रमांक सीजी 11 बीई 3664 पर 42 हजार रुपये, वाहन क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 3065 पर 50 हजार रुपये, वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 6515 पर 36 हजार रुपये, वाहन क्रमांक एमपी 65 जी ए 1601 पर 41 हजार रूपये, वाहन क्रमांक सीजी 28 जे 0027 पर 12 हजार रुपये, वाहन क्रमांक सीजी 28 बीएफ 0027 पर 12 हजार रुपये तथा वाहन क्रमांक सीजी 13 व्ही 1224 पर 15 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए  यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे भी जांच और उल्लंघन करने वालों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news