रायगढ़

हर-हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण
23-Jul-2024 4:44 PM
हर-हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जुलाई। सावन का पवित्र मास प्रारंभ हो चुका है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। इसी वजह से सुबह से ही जिले के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्ता महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा की जा रही है। भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। इस दौरान शहर तथा जिले के शिवालयों में पूरे दिन श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा।

पहला सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पहला सोमवार के अवसर पर जिले के शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इनमें जयसिंह तालाब स्थित निकले महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, सत्तीगुडी चौक स्थित भरतकूप, अनाथालय शिव मंदिर, सेठी नगर स्थित शिव मंदिर, पहाड़ मंदिर, मनकामेश्वर धाम, कोसमनारा बाबा धाम, राजापारा स्थित बाघम्बर शिव मंदिर सहित शहर तथा आसपास के सभी शिवालयों में पूरे दिन पंचाक्षरी मंत्र का जाप चला और शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर भगवान भोले भंडारी की दुध-दही, जल, बेलपत्र, शक्कर, भभूत आदि भगवान भोले नाथ को अर्पित किया। ऐसी मान्यता है कि श्रावण के पवित्र मास में भोले शंकर को मात्र जल और विल्प पत्र भी चढ़ा देने से भगवान भोले भंडारी अपने भक्त पर प्रसन्न हो जाते हैं। पवित्र श्रावण मास में शिव भक्ति का यह उल्लास पूरे माह भर चलेगा। 

शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 22 जुलाई को सोमवार से सावन शुरू हुआ है जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है। 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन भी हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news