रायगढ़

हाथी रात भर घूम-घूमकर मचाता रहा उत्पात
24-Jul-2024 6:17 PM
हाथी रात भर घूम-घूमकर मचाता रहा उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जुलाई।  रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 8 किमी की स्थित पर स्थित गांव में बीती रात एक दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया है। बरसात के दिनों दंतैल हाथी ने दो ग्रामीणों के मकान, एक किसान की धान की फसल के अलावा एक ग्रामीण के बाउण्ड्रीवाल को क्षति पहुंचाया है, जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया गांव में बीती रात तकरीबन 10 बजे हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए मनोहर पाव एवं द्वारका निषाद के घरों को नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं अपने दल से भटके इस दंतैल ने गांव के एक अन्य ग्रामीण नरोत्तम गुप्ता के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही साथ एक ग्रामीण के बाउण्ड्री गेट को क्षति पहुंचाते हुए गेट को धाराशायी कर दिया है।

बंगुरसिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात एक हाथी ने गांव में दस्तक देते हुए दो घरों को तोडऩे के बाद आम के पेड़ के अलावा केले के पौधे को नुकसान पहुंचाते हुए गांव के पास स्थित एक राइस मिल में भी घुसकर करीब 8 बोरी धान को नुकसान पहुंचाया है।

वन विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात हाथी ने घूम-घुमकर बंगुरसिया गांव में ग्रामीणों के घरों एव फसलों को नुकसान पहुंचाया है। मामले की जानकारी मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी परंतु हाथी झाडिय़ों में छुप जाता था और फिर कुछ देर निकलकर फिर से नुकसान पहुंचाता रहा।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाथी आने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो जाता है और फिर गांव के ग्रामीण वन विभाग के साथ मिलकर हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा जाता है। इसके बावजूद गांव के ग्रामीण हाथी के आतंक रतजगा करने पर मजबूर हैं।

सडक़ में भी आया हाथियों का दल

बताया जा रहा है कि पालीघाट-हमीरपुर मार्ग में सोमवार की शाम 5 बजे आसपास आधे दर्जन से अधिक विशालकाल हाथियों के दल के अचानक सडक़ पर आ जाने से इस मार्ग में घंटों तक वाहनों के पहिये थम से गए थे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल फोन में हाथियों के फोटो और वीडियो कैद किये जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।

30 हाथी कर रहे विचरण-डीएफओ

रायगढ़ डीएफओ स्टाईलो मंडानी ने बताया कि वर्तमान में रायगढ़ वन मंडल में 30 हाथी विचरण कर रहे हैं। पांच नर हैं, 15 मादा है और 10 शावक शामिल है। हाथियों का यह दल बंगुरसिया पश्चिम में विचरण कर रहा है। बीट गार्डों द्वारा गांव के ग्रामीणों को हाथी विचरण करने की पहले ही सूचना दे दी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news