रायगढ़

13 मोबाइल संग 2 आरोपी गिरफ्तार
24-Jul-2024 2:17 PM
13 मोबाइल संग 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई।
जूटमिल पुलिस को दो शातिर मोबाइल चोरों को पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नये-पुराने 13 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद कर जब्त किया गया है जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1,81,000 रूपये है। दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में पुलिस ने रिमांड पर भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कल थाना जूटमिल में अनिल शर्मा (43) निवासी गजानंद पुरम कालोनी रायगढ़ द्वारा 14 जुलाई को सावित्री नगर स्थित शराब दुकान के पास से उसकी मोबाईल वन प्लस (कीमती करीब 10,000 रूपये) के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को लेकर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा चोरी की तस्दीकी की गई जिस पर शराब दुकान के पास और भी कई व्यक्तियों की मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली।

थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ और मुखबिरों को क्षेत्र के बदमाशों पर निगाह रखकर सूचना देने निर्देशित किये कि आज सुबह मुखबीर द्वारा सूचना दिया कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास निगरानी बदमाश मार्शल यादव कुछ व्यक्तियों को सस्ते दाम में सेकंड हैंड मोबाइल बेचने चर्चा किया है, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ अतिरिक्त बल तस्दीकी के लिए ट्रांसपोर्ट नगर रवाना किया। जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही मार्शल यादव को हिरासत में ली जिसके पास 06 मोबाइल (90 हजार) मिला।

मार्शल यादव से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी दिलीप दास निवासी टुरकुमुड़ा जूटमिल के साथ मिलकर पिछले कुछ महीनों से चक्रधरनगर, जूटमिल तथा बीड़पारा शराब भट्टी के पास चोरी करना बताया। तत्काल पुलिस टीम द्वारा एक अन्य आरोपी दिलीप दास की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से 01 की-पैड और 01 बंद कुल 7 मोबाइल (91 हजार) जब्त किया गया। आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम बयान में बताये कि वे शराब भ_ी के पास नशे में धुत्त शराबियों का मौका देखकर मोबाइल चुरा लेते थे।

आरोपियों के कब्जे से कुल 13 मोबाइल कीमत 1,81,000 बरामद कर जब्त किया गया है, दोनों आरोपियों को चोरी के उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी मार्शल यादव जूटमिल क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, आरोपी को पूर्व में जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स, मारपीट, चोरी, लूट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामलों में चालान की है और समय-समय पर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news