रायगढ़

हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान, फिर तोड़े 3 मकान
26-Jul-2024 9:23 PM
हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान, फिर तोड़े 3 मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जुलाई। रायगढ़ जिले में बरसात के दिनों में भी हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले के रायगढ़ वन मंडल में बीते कुछ दिनों एक हाथी पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर ग्रामीणों के फसलों व घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। गुरूवार की सुबह भी एक हाथी दल से भटककर गांव पहुंचकर तीन मकानों को क्षति पहुंचाते हुए धान के थरहा और चावल को खाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम केनानीबहाल में सुबह करीब साढ़े 4 बजे एक दंतैल हाथी अपने दल से भटककर जा पहुंचा और यहां छबिलो प्रधान, मदन गुप्ता, शिव सिदार के मकान को तोड़ते हुए घर के रखे चावल को खाने के बाद कुछ किसानों के खेतों में जा पहुंचा और वहां भी दंतैल हाथी ने धान के थरहा को खाते हुए नुकसान पहुंचाया है।

दो दिन पहले भी आया था हाथी

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले भी एक हाथी उनके क्षेत्र में पहुंचकर दो ग्रामीणों के मकानों को तोड़ते हुए धान और चावल को चट करने के बाद कुछ किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था।

दल से भगाया गया हाथी मचा रहा उत्पात

गांव के ग्रामीणों के अनुसार रायगढ़ वन मंडल में एक हाथी अपने दल से भटककर गांव-गांव घूमकर लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। तीन दिन पहले भी शहर से सटे हुए बंगुरसिया गांव में हाथी ने दो ग्रामीणों के मकान को तोड़ा था।

वन विभाग की टीम मौके पर

हाथी द्वारा गुरूवार की सुबह तीन मकानों को क्षति पहुंचाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम केनानी बहाल पहुंचकर नुकसान का आंकलन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हाथियों पर रखी जा रही नजर

रायगढ़ वन परिक्षेत्र में विचरण करने वाले हाथियों पर वन विभाग लगातार नजर बनाये हुए है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथियों के दल में शावक होनें की वजह से वे अधिक आक्रामक होते है। इस लिहाज से गांव के ग्रामीणों को जंगलों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही साथ हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news