रायगढ़

फ्लाई एश की डस्ट से राहगीर परेशान, आंदोलन की तैयारी
22-Jul-2024 3:33 PM
फ्लाई एश की डस्ट से राहगीर परेशान, आंदोलन की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जुलाई। धरमजयगढ़ की सडक़ों पर बेलगाम दौड़ रही फ्लाईएश की गाडिय़ों से सडक़ पर गिर रहे डस्ट से राहगीर परेशान हो रहे हैं, और इन बेलगाम वाहनों पर लगाम लगाने स्थानीय प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कोशिश नहीं कर रहे हंै।

धरमजयगढ़ क्षेत्र में बेलगाम हो चूके फ्लाईएश की वाहनों पर लगाम लगाने सत्ता पक्ष के नेताओं ने चक्का जाम तक किया था, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन सत्ता पक्ष के नेताओं की मांग पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया। कार्रवाई नहीं होने से बेलगाम सडक़ों पर दौड़ रहे फ्लाईएश की गाडिय़ा और भी अधिक बेलगाम हो गये हैं, फ्लाईएश की वाहनों में ओवरलोड एवं सही ढंग से तिरपाल नहीं बांधने के कारण फ्लाईएश सडक़ में गिर रहा है, फ्लाईएश का डस्ट सडक़ में गिरने के कारण राहगीरों को सडक़ में चलने में परेशानी उठाना पड़ रहा है। फ्लाईएश की ओवरलोड गाडिय़ों पर रोक लगाने के लिए एसडीएम धरमजयगढ़ को नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल के नेतृत्व में भाजपा ने ज्ञापन सौंपा था, पर भाजपा नेताओं के सौंपे गए ज्ञापन पर स्थानीय प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा जिसके कारण ओवर लोड फ्लाईएश वाहन आज भी बेलगाम सडक़ पर दौड़ ही रही है।

सर्व आदिवासी समाज धरमजयगढ़ द्वारा एसडीएम धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपकर सडक़ों पर दौड़ रही ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाने की मांग की गई थी, अगर 4 जुलाई तक तेज रफ्तार एवं ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगती है तो 5 जुलाई को चक्का जाम करने का लिखित आवेदन दिया था, सर्व आदिवासी सामज की चक्का जमा की चेतवानी के बाद जिला प्रशासन द्वारा यातायत एवं आरटीओ के अधिकारियों को कार्रवाई करने धरमजयगढ़ भेजा था, लेकिन कार्रवाई करने रायगढ़ से आए अधिकारियों ने मात्र कुछ गाडियों पर कार्रवाई कर चलते बने। दो चार दिन सडक़ पर ओवरलोड वाहन नहीं दिखे, लेकिन एक बार फिर धरमजयगढ़ की सडक़ों पर ओवरलोड फ्लाईएश की गाडिय़ा फिर बेलगाम होकर दौड़ रही है।

बार-बार स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर निवेदन करने के बाद भी फ्लाईएश की गाडिय़ा सडक़ पर दौड़ रही है। अगर जल्द ही स्थानीय प्रशासन तेज रफ्तार एवं ओवर लोड वाहनों पर रोक नहीं लगाती है तो कई संगठन मिलकर आंदोलन की बात कर रहे हैं, क्योंकि इन ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही से स्थानीय निवासियों को सडक़ पर चलना दुभर हो गया है, सडक़ पर चलते समय अगर कोई बड़ी गाड़ी आपके आगे चले तो आप इनके पिछे मोटरसायकल तो क्या पैदल भी नहीं चल सकते क्योंकि इतना अधिक मात्रा में फ्लाईएश की डस्ट सडक़ पर उड़ता है।

स्कूली समय पर भी फ्लाईएश की गाडिय़ा शहर अंदर से बहुत अधिक तेज रफ्तार से दौड़ता रहता है, स्थानीय प्रशासन इन बेलगाम वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे बंैठे हैं। जिससे नाराज लोगों द्वारा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं इनका कहना है कि अगर जल्द ही इन बेलगाम वाहनों पर प्रशासन कार्रवाई करते हुए रोक नहीं लगाते हैं तो हम सब मिलकर आंदोलन करेंगे। अब देखना है कि प्रशासन बेलगाम दौड़ रही वाहनों पर रोक लगाती है कि नहीं?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news